Shah Rukh Khan Inspirational Movies: शाहरुख खान की इन फिल्मों से मिलती है जिंदगी की सीख
Shah Rukh Khan Inspirational Movies :बॉलीवुड के सबसे सफल अभिनेता और किंग खान के नाम से मशहूर शाहरुख खान लगभग 58 साल के हो गए हैं, लेकिन उनकी कई सारी फिल्में ऐसी हैं जो आपको आज भी देखनी चाहिए। 1989 से अपने अभिनय की शुरुआत करने वाले शाहरुख ने शुरुआती दौर में बहुत ही संघर्ष किया आइए जानते हैं उनकी कुछ खास फिल्मों के बारे में..

कल हो ना हो
2003 में रिलीज हुई यह फिल्म शाहरुख खान के सबसे बेहतरीन फिल्मों में से एक है इस फिल्म में शाहरुख खान का किरदार एक बिंदास लड़के का होता है।

डियर ज़िंदगी
2016 में आयी इस फिल्म ने बॉलीवुड की पर्दे पर खूब धमाल मचाया, इस फिल्म की कहानी एक लड़की के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसे अपने जीवन में तीन बार प्यार होता है। इस फिल्म में शाहरुख ,आलिया भट्ट के साथ नजर आते हैं।

ओम शांति ओम
इस फिल्म के एक गाने में बॉलीवुड के सभी बड़े कलाकारों ने हिस्सा लिया था ,जो अपने आप में एक वर्ल्ड रिकॉर्ड भी है इस फिल्म में यह दिखाया गया है कि हमें जीवन की किसी भी परिस्थिति में निराश नहीं होना चाहिए हरदम सकारात्मक बने रहना चाहिए।

चक दे इंडिया
2007 में आई मशहूर ड्रामा फिल्म चक दे इंडिया ने देशभक्ति और महिला सशक्तिकरण को एक नया रूप दिया, इस फिल्म में सभी कलाकारों के शानदार अभिनव की वजह से इस फिल्म को आज भी याद किया जाता है इस फिल्म में शाहरुख खान की भूमिका एक हाकी कोच की होती है।

वीर जारा
एक सच्ची प्रेम कहानी पर निर्दशित यह फिल्म दर्शकों के जेहन में अपनी एक अलग छाप छोड़ गई, इस फिल्म में इस बात को बखूबी दर्शाया गया कि हमें अपनों का साथ कभी नहीं छोड़ना चाहिए।

कभी अलविदा न कहना
इस फिल्म से हमें यह सीख मिलती है कि अगर आप अपने किसी रिश्ते से खुश नहीं है तो उसे बाहर निकल ना कि उसमें फस जाए।

स्वदेश
शाहरुख खान की सबसे सफल फिल्मों में से एक स्वदेश को आईएमडीबी पर 8.2 रेटिंग मिली है इस फिल्म में शाहरुख के अभिनय की खूब तारीफ हुई थी।