Collagen Drink For Youthful Glow: अगर आपको भी करना है अपनी स्किन को टाइट और रखना है चमकदार तो आपको भी पीना चाहिए ये कुछ खास ड्रिंक
टाइम के साथ साथ हमारी त्वचा पर अलग अलग प्रॉब्लेम होना स्टार्ट हो जाती है, जिसका कारण स्ट्रेस रोज की भाग दोर,ये सब कोलेजन की वजह से होती है, कोलेजन एक टाइप का प्रोटीन होता है जो हमारे स्किन को टाइट और चमकदार रखने मे सहायेता करता है, लेकिन अगर हमारे बॉडी मे कोलेजन की कमी होने लगती है तो ये हमारे फैस पर इफेक्ट डालता है और हम अपनी उम्र से ज्यादा बारे दिखने लगते है ,तो चलिए जानते है कुछ ऐस फायदे जो आपके फैस को सुंदर और तंडरुस्त बनाएगा।

नारियल पानी
इसमें इलेक्ट्रोलिसिस होता है और साथ ही मिनरल्स भी जो हमारे स्किन को हाइड्रेट रखने में मदद करता है और यह कैलोरी को भी सपोर्ट करता है, हमारे फेस पर ग्लो आता है।

अनार का जूस
अनार का जूस पीने से स्किन ग्लोइंग बनता है,इसमे अंटीऑक्सीडेंट के गुण होता हैं, इससे हमारे शरीर मे ब्लड फ्लो सही रहता है और इसमे कोलेजन की मात्रा अधिक होती है जिसे हमारे फैस पर से दाग धब्बे सही करता है और फैस पर नेचुरल ग्लो लाता है।

ग्रीन टी
ग्रीन टी मे अंटीऑक्सीडेंट होते है जो हमारे फैस के डार्क स्पॉटस कम करता है और हमारे शरीर के फ़्री रेडिकल्स से लड़ने में मदद करते हैं, यह स्किन को डिटोऑक्स करता है, कोलेजन से होने वाले ब्रैक्डाउन से रोकता है।

अमला का जूस
अमला का जूस हमारे स्किन को हाइड्रेट रखने में मदद करता है, इसमे कोलेजन की मात्रा अधिक होती है और अंटीऑक्सीडेंट के गुण होता हैं, साथ ही हमारे फैस पर ग्लो लाता है।

बेरी स्मूदी
स्ट्रॉबेरी, ब्लूबेरी, और रास्पबेरी मे अंटीऑक्सीडेंट के गुण होता हैं, जो हमारे फैस को डिटोऑक्स करने मे मदद करता है, ये हमारे स्किन के सेल्स को रिपेर करता है और चमक बढ़ाता है।

आलोवेरा जूस
आलोवेरा जूस से हमारे फैस पर ग्लो आता है ,हाइड्रेट रखने में मदद करता है और चमक बढ़ाता है साथ ही कोलेजन से होने वाले ब्रैक्डाउन से रोकता है।
Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. inkhabar इसकी पुष्टि नहीं करता है.