अगर आप भी हैं हॉरर के शौकीन ,तो ये कुछ दिल दहला देने वाली मूवी सिर्फ आपके लिए
आज के समय में ओटटी एक ऐसा प्लेटफॉर्म बन चुका है जहां पर हमे हर तरीके की मूवी देखने को मिल जाती है, जैसे की हॉरर क्रीम और थ्रिलर ,कॉमेडी .तो चलिए जानते हैं इस बार की कुछ ऐसी डरावनी फिल्मों के बारे में जो ओटीटी प्लेटफॉर्म पर काफी फेमस है

बुलबुल
बुलबुल एक सस्पेंस से भरी हुई कहानी है, जिसमें एक महिला की कहानी बताई जाती है, वह महिला के साथ कुछ ऐसा बुरा होता है। जिसके बाद वह कहानी और डरावनी होती चली जाती है, और यह आपको नेटफ्लिक्स पर देखने को मिल जाएगी।

तुम्बाड
यह कहानी एक दानव के ऊपर बनाई गई है ,जो लोगों को पैसे देता है यह कहानी काफी ज्यादा डरावनी है और यह आपको अमेजॉन प्राइम पर देखने को मिल जाएगी

स्त्री
स्त्री मूवी जितनी डरावनी है, उतनी ही कॉमेडी से भरी हुई भी इसमें एक भूत होता है, जो शहर में घूमता है और हर किसी के घर में लिखा रहता है कि “ओ स्त्री कल आना” यह मूवी आपको नेटफ्लिक्स पर मिल जाएगी

परी
परी एक काफी भयानक और डरावनी मूवी है जिसे देखकर आपका दिल सहम जाएगा इसमें एक अनोखी और डरावनी प्रेम कहानी दिखाई गई है, यह आपको नेटफ्लिक्स पर मिल जाएगी

घोस्ट स्टोरी
घोस्ट स्टोरी किसी एक कहानी को नहीं दिखता है, इसमें चार अलग-अलग एंगल के साथ नई-नई कहानी आपको देखने को मिलेगी, यह भी काफी डरावनी कहानी है जो आपको नेटफ्लिक्स पर मिल जाएगी

1920
बॉलीवुड के सबसे डरावनी मूवीस में से एक जिसमें एक औरत के ऊपर भूत चढ़ जाता है और यह उस की पूर्ण जन्म की कहानी होती है

छोरी
यह मूवी एक दंपति पर बेस्ट है जो अलग-अलग भूतिया घटनाओं का सामना करती है यह मूवी आपको अमेजॉन प्राइम पर देखने को मिल जाएगी

disclaimer
Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. inkhabar इसकी पुष्टि नहीं करता है.