पतले बालों से है परेशान ट्राई करे ये हेयरस्टाइल जो देंगे आपके बालों को देंगे वॉल्यूम
अगर आप अपने हेयर कट को सोच समझकर करवाए तो आपकी मुश्किल हल हो सकती है। स्टाइलिश और वॉल्यूम बूस्टिंग हेयरकट आपके बालों को काफी ज्यादा हैवी दिखाने में मदद करता है और आपके चेहरे की बनावट को भी निखारता है अगर आपके बाल भी पतले हैं तो आप यह कुछ हेयरकट ट्राई कर सकते हैं।

लेयर्ड हेयरकट
लेयर्ड हेयरकट पतले बालों के लिए एक बहुत अच्छा ऑप्शन है इसमें आप बालों को अलग-अलग लंबाई में काट सकते हैं जिससे उनमें काफी ज्यादा बाउंस नजर आएगा।

बॉब कट
अक्सर पतले बालों पर ज्यादा अच्छा लगता है अगर बॉब कट को इनवर्टर स्टाइल में काटा जाए तो बाल काफी ज्यादा घने लगते है और फ्रेश नजर आते हैं और इन बालों को मेंटेन करना भी काफी ज्यादा आसान होता है।

ब्लन्ट कट
यह एक सिंपल कट है जो कि आपको पर्फेक्ट दिखने में मदद करता हैं। इसमें बालों को बिना लेयर के एक सीधी लंबाई में काटा जाता है स्टेट बालों पर यह स्टाइल काफी ज्यादा सुंदर लगता है।

पिक्सी कट
यह कट आपको स्टाइल और वॉल्यूम दोनों देता है या उन लोगों के लिए है जो लोग बोल्ड और आसान हेयर स्टाइल को काफी ज्यादा पसंद करते हैं।

इनवर्टेड बॉब
इनवर्टेड बॉब कट यह कट सामने से लंबा और पीछे से छोटा दिखता है इनवर्टेड बॉब कट से आपके बालों में शरपनेस और वॉल्यूम दोनों आती है।

शग कट
शग कट में आपके बालों को अनइवन लेयर कट लेयर में काटा जाता है जिससे बालों में नेचुरल मूवमेंट आती है और फुले हुए नजर आते हैं। यह कट पतले बालों वाले लोगों के लिए काफी ज्यादा कारगर साबित हो सकता है।

फेदर कट
फेदर कट में बालों को इस तरीके से काटा जाता है कि वह बाउन्सी नजर आए। जो लोग अपने बालों को फ्लैट दिखाने से बचना चाहते हैं वह इस हेयरकट को ट्राई कर सकते हैं।

disclaimer
Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. inkhabar इसकी पुष्टि नहीं करता है.