झटपट और स्वादिष्ट 5 मिनट में तैयार होने वाली ओवन फ्री रेसिपी
गर्मियां का मौसम चल रहा हो या फिर बरसात इस टाइम पर खाना तो हम सबको पसंद आती है,डेजर्ट वह भी काफी आसानी से यह डेजर्ट खाने में तो काफी स्वादिष्ट होते हैं साथ ही साथ यह गर्मियों के लिए या फिर सर्दियों के लिए एकदम बेस्ट होते हैं तो चलिए जानते हैं कि ऐसे कौन-कौन से डेजर्ट है जो हम बिना बैक किया बना सकते हैं।

नारियल के लड्डू
हम बिना ओवन के नारियल के लड्डू को बना सकते हैं,उसे बनाने के लिए सूखे नारियल के बारूदे चीनी और दूध को मिक्स करके बनाया जाता है यह लड्डू काफी लोकप्रिय भी माने जाते हैं।

काजू कतली
काजू कतली जो बनाने में काफी आसान है और इसे बनने के लिए बस काजू और चीनी से बनी ये मिठाई जिसमे ज्यादा टाइम भी नहीं लगता और खाने में होती है टैस्टी।

गुड़ पट्टी
यह है गुण से बनी हुई काफी बेहतरीन मिठाई होती है यह बनाने में भी आसान होती है और यह आपको ठंड के समय पर गर्माहट देती है।

गोंद के लड्डू
गोंद के लड्डू बनाने के लिए उसमे पहले गोंद के आटे और चीनी को मिल कर इससे अच्छे से पका कर इसका शैप बना ले उसके बाद खाले इसे खाने से हमारी बॉडी को एनर्जी मिलती है।

कलाकंद
यह दूध और चीनी से बनी दानेदार मिठाई होती है जो धीमे-धीमे आच पर पकाई जाती है यह खाने में काफी टेस्टी होती है।

चॉकलेट्स सैंडविच केक
यह बिस्कुट के परतों से जमा कर बनाया जाता है,उसके ऊपर क्रीम और चॉकलेट लगाया जाता है और फिर फ्रिज में डालकर जमाना होता है।

फ्रूट कस्टर्ड
इसमें उबले हुए दूध में कस्टर्ड पाउडर मिलाकर ठंडा किया जाता है,इसे फलों के साथ परोसा जाता है और यह खाने में मीठा होता है।

Disclaimer
प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. inkhabar इसकी पुष्टि नहीं करता है.