चाहते है लड़की का दिल जीतना? तो कुछ इस तरह करें इजहार- ए- मोहब्बत - Photo Gallery
  • Home>
  • Gallery»
  • चाहते है लड़की का दिल जीतना? तो कुछ इस तरह करें इजहार- ए- मोहब्बत

चाहते है लड़की का दिल जीतना? तो कुछ इस तरह करें इजहार- ए- मोहब्बत

कई बार लोग अपने दिल की बात सिर्फ ‘आइ लव यू’ बोलकर खत्म कर देते हैं लेकिन कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जिनके लिए यह छोटा शब्द बोलना भी मुश्किल होता हैं ये सुनने में बेहद छोटा शब्द हैं लेकिन कई बार इसको बोलने में लोगों के पसीने छूट जाते हैं। अगर आप भी पहली बार किसी लड़की को प्रपोज कर रहे हैं और चाहते हैं वो आपको सिर्फ हा बोले तो आप ये कुछ आइडियाज ले सकते हैं। इससे आप आसान तरीके से लड़की को प्रपोज कर पाएंगे।

Last Updated: July 30, 2025 23:07:27 IST
चाहते है लड़की का दिल जीतना? तो कुछ इस तरह करें इजहार- ए- मोहब्बत - Photo Gallery
1/8

रोमांटिक डिनर डेट

अगर आप भी किसी लड़की को अपने दिल की बात कहना चाहते हैं तो आप एक शांत और खूबसूरत से रेस्टोरेंट मे कैन्डल लाइट डिनर प्लान कर सकते हैं। डिनर खत्म होने के बाद आप रिंग निकालकर उससे अपने दिल की बात ख दें।

चाहते है लड़की का दिल जीतना? तो कुछ इस तरह करें इजहार- ए- मोहब्बत - Photo Gallery
2/8

गार्डन या पार्क मे प्लान करे डेट

अगर आपको पता हैं की आपके पार्टनर को नेचर से ज्यादा पसंद हैं तो आप एक अच्छे पार्क या गार्डन मे सप्राइज़ पीलैब कर सकते हैं। आप जब अपने घुटने पर बैठकर लड़की को प्रपोज करेंगे तो यह उसके लिए खास पल होगा।

चाहते है लड़की का दिल जीतना? तो कुछ इस तरह करें इजहार- ए- मोहब्बत - Photo Gallery
3/8

उसके फेवरेट गाने पर डांस करते हुए

अगर आपको पता है कि आपकी पार्टनर का फेवरेट गाना कौन सा है तो आप उसे बजाए और डांस के बीच अचानक उसे प्रपोज करें यह तरीका काफी फिल्मी है लेकिन बहुत ज्यादा असरदार होता है।

चाहते है लड़की का दिल जीतना? तो कुछ इस तरह करें इजहार- ए- मोहब्बत - Photo Gallery
4/8

हैंडमेड गिफ्ट या स्क्रैपबुक के जरिए करे प्रपोज

अगर आप भी किसी लड़की को प्रपोज करना चाहते हैं तो आप उसे हैंडमेड गिफ्ट दे सकते हैं जैसे की नोट्स या फिर एक पूरी स्क्रैपबुक बनाकर दे सकते हैं जिसके लास्ट पेज में लिखा हो ‘will you marry me’ यह तरीका काफी ज्यादा प्यार है।

चाहते है लड़की का दिल जीतना? तो कुछ इस तरह करें इजहार- ए- मोहब्बत - Photo Gallery
5/8

ट्रैवल डेस्टिनेशंस पर रोमांटिक प्रपोजल

अगर आप दोनों कहीं घूमने जा रहे हैं तो आप किसी एक खास लोकेशन पर जाकर जैसे कि पहाड़ों के बीच में लड़की को प्रपोज कर सकते हैं यह मौका आप दोनों के प्रपोजल को काफी खास बना देगा।

चाहते है लड़की का दिल जीतना? तो कुछ इस तरह करें इजहार- ए- मोहब्बत - Photo Gallery
6/8

किसी फिल्मी डायलॉग के जरिए प्रपोजल

अगर आप बोलने में काफी अच्छे हैं तो आप फिल्मी डायलॉग या फिर किसी कविता और शायरी के जरिए अपने प्रपोजल को लड़की के सामने रख सकते हैं।

चाहते है लड़की का दिल जीतना? तो कुछ इस तरह करें इजहार- ए- मोहब्बत - Photo Gallery
7/8

उसके घर के बाहर गुब्बारे और बोर्ड के साथ सरप्राइज

इसमें आपको ढेर सारे गुब्बारे और गुलाब के फूल लेकर उसके घर के बाहर जाना होता है जिसमें से एक बड़े गुब्बारे पर ‘will you be mine’ लिखना होता है ऐसा करने से आपके दिल की बात उसके दिल तक तुरंत पहुंच जाएगी।

चाहते है लड़की का दिल जीतना? तो कुछ इस तरह करें इजहार- ए- मोहब्बत - Photo Gallery
8/8

Disclaimer

प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. inkhabar इसकी पुष्टि नहीं करता है.