अब बोल्ड अंदाज़ की रेस सिर्फ़ khushi mukherjee ही नहीं, बल्कि फ़लक नाज़ और उओर्फ़ी ने भी लिया हिस्सा, किसका तस्वीरे है ज़्यादा सिज़लिंग और Hot ?
यहाँ हमने आपको दिखाई है ख़ुशी मुखर्जी, उओर्फ़ी जावेद और फ़लक माज़ की कुछ बोल्ड और सिज़लिंग फ़ोटोज़।यहाँ वो अलग अलग आउटफिट्स और अंदाज़ में नज़र आरही है। देखना ये होगा की कोन दे रहा है किसको टक्कर ? और कोन छाया हुआ है फैन्स की नज़रो में।

खुशी मुखर्जी एंड उओर्फ़ी जावेद
मुखर्जी यहाँ एक बैकलेस, गोल्डन कलर को ड्रेस में नज़र आरही है। जो काफ़ी बोल्ड और रिवीलिंग लुक है। वही उओर्फ़ी ने एक क्रिएटिव फोटोशूट किया जहाँ उन्होंने शरीर के उपरी हिस्से को केवल एक्सेसराइज से कवर किया हुआ है ।

खुशी मुखर्जी एंड फलक नाज
इस तस्वीर में ख़ुशी ने साइड स्लिट और कट आउट ड्रेस में नज़र आरही है। जो काफ़ी ट्रेंडी और बोल्ड फैशन का लुक है। वही फलक नाज़ एक बैकलेस सफ़ेद ऑउटफिट में है, जो एक सॉफ्ट ग्लैम लुक दे रही है।

खुशी एंड उरोफ़ी जावेद
ख़ुशी ने सिल्वर कलर की रिवीलिंग साड़ी पहनी हुई है, जिस में ब्लाउज का कट और फिर बोल्ड स्टाइल को दिखती हुई नज़र आरही है। वही यूरोफ़ी जे समुद्र पर शेल्स को बिकिनी टॉप बनाकर पहना हुआ है।

खुशी और फ़लज़ नाज़
ख़ुशी ने एक काली ट्रांसपेरेंट ड्रेस पहनी है जिस में अंदर का बॉडीसूट दिखाई दे रहा है। ये वेस्टर्न फैशन में काफ़ी ट्रेंडिंग है। वही फलक नाज़ ने गोल्डन सीक्विन ड्रेस में है, जो पार्टी और ग्लैमर इंडस्ट्री में काफ़ी ट्रेंडी है।

खुशी और उरोफ़ी
ख़ुशी ने कट आउट ड्रेस पहनी है, जिस में काफ़ी स्किन शो हो रही है। वही उओर्फ़ी ने बॉडी पेंट स्टाइल का टॉप पहना हुआ है।

disclaimer
यह सामग्री केवल जानकारी, फैशन विश्लेषण और मनोरंजन के उद्देश्य से प्रस्तुत की गई है। इसमें दिखाई गई सभी तस्वीरें सार्वजनिक रूप से उपलब्ध हैं और किसी भी व्यक्ति की गरिमा, निजता या सम्मान को ठेस पहुँचाने का उद्देश्य नहीं है।