क्या Yuzvendra Chahal और Rj Mahvash कर रहे है डेट? क्रिकेटर ने तोड़ी रिलेशनशिप की अफवाहों पर चुप्पी - Photo Gallery
  • Home>
  • Gallery»
  • क्या Yuzvendra Chahal और Rj Mahvash कर रहे है डेट? क्रिकेटर ने तोड़ी रिलेशनशिप की अफवाहों पर चुप्पी

क्या Yuzvendra Chahal और Rj Mahvash कर रहे है डेट? क्रिकेटर ने तोड़ी रिलेशनशिप की अफवाहों पर चुप्पी

मशहूर क्रिकेट प्लेयर Yuzvendra chahal अपनी धर्म पत्नी, धनश्री वर्मा से इस साल मार्च के महीने में तलाक लिया। इन दोनों की शादी दिसम्बर के महीने में 2020 में हुई थी। लेकिन शादी के साल  बाद जून 2022 में वो अलग हो गए। लेकिन सिलसिला यहाँ न्ही थमा उन्होंने 2025 में मार्च के महीने में तलाक़ कर लिया। हाल ही में Yuzvendra chahal की डेटिंग लाइफ के रूमर्स फेमस इंफ्लुएंसर राज महावश के साथ जुड़ रहे है। आइये जानते है कितना सच और कितना झूट है ?

Last Updated: August 4, 2025 17:24:03 IST
क्या Yuzvendra Chahal और Rj Mahvash कर रहे है डेट? क्रिकेटर ने तोड़ी रिलेशनशिप की अफवाहों पर चुप्पी - Photo Gallery
1/7

Yuzvendra Chahal और Rj mahvash एक संग क्रिसमस पार्टी में

जैसे की आप देख सकते है इस तस्वीर में यूज़वेन्द्र चहल औरराज महावश एक साथ क्रिसमस का त्योहार सेलिब्रेट करते हुए दिख रहे है। जिस में यूज़वेन्द्र चहल राज महावश
के पीछे बैठे दिखाई दे रहे है ।

क्या Yuzvendra Chahal और Rj Mahvash कर रहे है डेट? क्रिकेटर ने तोड़ी रिलेशनशिप की अफवाहों पर चुप्पी - Photo Gallery
2/7

Yuzi, राज महावश संग मैच देखते हुए

ये दोनों साथ में कई बार स्पॉट हुए है लेकिन सबसे ज़्यादा वायरल फोटो इन दोनों ये वाली है। जिस में ये दोनों बैठ कर मैच देख रहे है । दोनों काफ़ी क्लोज बैठे हुए नज़र आ रहे है।

क्या Yuzvendra Chahal और Rj Mahvash कर रहे है डेट? क्रिकेटर ने तोड़ी रिलेशनशिप की अफवाहों पर चुप्पी - Photo Gallery
3/7

यूज़वेन्द्र चहल और Rj का एयरपोर्ट लुक

इस फोटो में दोनों एक संग एयरपोर्ट पर बिल्कुल फैशनेबल अंदाज़ में नज़र आ रहे है।

क्या Yuzvendra Chahal और Rj Mahvash कर रहे है डेट? क्रिकेटर ने तोड़ी रिलेशनशिप की अफवाहों पर चुप्पी - Photo Gallery
4/7

डेटिंग रूमर्स पर तोड़ी चुप्पी

एक इंटरव्यू मेंयूज़वेन्द्र चहल ने ये साफ़ ज़ाहिर किया है, की वे राज महावश को डेट नहीं कर रहे है और Rj पर लगे ‘Homebreaker’ का इल्ज़ाम भी बताया की ये झूटा है ऐसा कुछ नहीं है ।

क्या Yuzvendra Chahal और Rj Mahvash कर रहे है डेट? क्रिकेटर ने तोड़ी रिलेशनशिप की अफवाहों पर चुप्पी - Photo Gallery
5/7

साथ में सेल्फी क्लिक करते हुए

ये दोनों अलग अलग बैकग्राउंड से आते है। एक क्रिकेटर है तो दूसरा इंफ्लुएंसर लेकिन फिर भी, दोनों साथ में काफ़ी हैंगआउट करते हुए नज़र आते है ।

क्या Yuzvendra Chahal और Rj Mahvash कर रहे है डेट? क्रिकेटर ने तोड़ी रिलेशनशिप की अफवाहों पर चुप्पी - Photo Gallery
6/7

क्या है सच ?

अभी टीके सूत्रो के अनुसार, ये सामने आया है की Yuzvendra Chahal और Rj Mahavash एक साथ डेट नहीं का रहे है ।

क्या Yuzvendra Chahal और Rj Mahvash कर रहे है डेट? क्रिकेटर ने तोड़ी रिलेशनशिप की अफवाहों पर चुप्पी - Photo Gallery
7/7

Disclaimer

यह सामग्री केवल जनहित में उपलब्ध ऑनलाइन सूचनाओं और सोशल मीडिया अटकलों के आधार पर तैयार की गई है। इसमें उल्लिखित Yuzi और RJ Mahvash के बीच डेटिंग की खबरें महज़ अफवाहें (rumours) हैं, जिनकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। हमारा उद्देश्य किसी की निजता का उल्लंघन करना या झूठी जानकारी फैलाना नहीं है। कृपया इस जानकारी को तथ्यों के रूप में नहीं, बल्कि अटकलों के रूप में ही लें। यदि किसी व्यक्ति को इस विषयवस्तु से आपत्ति हो, तो कृपया हमसे संपर्क करें, हम आवश्यक संशोधन हेतु तैयार हैं।