रोज़ाना करें ये 6 काम, ना होगी थकान और ना आएगी कोई बीमारी - Photo Gallery
  • Home>
  • Gallery»
  • रोज़ाना करें ये 6 काम, ना होगी थकान और ना आएगी कोई बीमारी

रोज़ाना करें ये 6 काम, ना होगी थकान और ना आएगी कोई बीमारी

आज के बदलते दौर के साथ-साथ इंसान की दैनिक क्रियाओं में भी बहुत बदलाव आया है, बदलती लाइफस्टाइल और मानसिक तनाव कारण बहुत सारे लोग बार-बार बीमार हो जाते हैं ,लेकिन क्या आप जानते हैं कुछ आसान और नियमित आदतों को अपने जीवन में रोजाना शामिल करने से आप ना केवल ताजगी से भरा महसूस करेंगे बल्कि जल्दी बीमार भी नहीं पड़ेंगे लिए जानते हैं,आईए जानतें हैं इन आदतों के बारे में..

Last Updated: July 17, 2025 22:30:19 IST
रोज़ाना करें ये 6 काम, ना होगी थकान और ना आएगी कोई बीमारी - Photo Gallery
1/7

गुनगुना पानी

आप अपने दिन की शुरुआत गुनगुने पानी से कर सकते हैं ऐसा करने से हमारा शरीर अच्छे तरीके से डिटॉक्स होता है और न केवल हमारा पाचन तंत्र मजबूत होता है बल्कि मेटाबाल्जिम भी तेज होता है, जिससे पूरे दिन शरीर में ताजगी बनी रहती है।

रोज़ाना करें ये 6 काम, ना होगी थकान और ना आएगी कोई बीमारी - Photo Gallery
2/7

व्यायाम

साइकिल चलाना, तेज चलना, दौड़ना या रोजाना कम से कम 30 मिनट के व्यायाम से आपका ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होता है, और शरीर में ऑक्सीजन सही ढंग से पहुंचती है।

रोज़ाना करें ये 6 काम, ना होगी थकान और ना आएगी कोई बीमारी - Photo Gallery
3/7

समय पर भोजन

किसी भी प्रकार के जंक फूड या स्ट्रीट फूड का परहेज करना और समय पर भोजन करने से आपकी शारीरिक गतिविधि बेहतर हो सकती है।

रोज़ाना करें ये 6 काम, ना होगी थकान और ना आएगी कोई बीमारी - Photo Gallery
4/7

पानी

हमारे शरीर को बीमार करने में डिहाइड्रेशन सबसे बड़ी वजहों में से एक है, शरीर में पानी की वजह से हमारी न केवल ऊर्जा कम होती है बल्कि सर दर्द और चिड़चिड़ापन जैसा भी बना रहता है।

रोज़ाना करें ये 6 काम, ना होगी थकान और ना आएगी कोई बीमारी - Photo Gallery
5/7

नींद

आजकल लोग भाग दौड़ या अपने काम के चलते अपनी नींद पूरी नहीं कर पाते हैं, ऐसे में आपको दिन भर थकान जैसा महसूस होता रहेगा और सोचने व समझने की शक्ति भी घटेगी, हमें रोजाना 5 से 6 घंटे की भरपूर नींद देनी चाहिए।

रोज़ाना करें ये 6 काम, ना होगी थकान और ना आएगी कोई बीमारी - Photo Gallery
6/7

सकारात्मक दिनचर्या

हमारा शरीर पूर्ण रूप से सभी स्वस्थ महसूस करता है, जब हमारा मन किसी भी प्रकार के तनाव में ना हो इसके लिए आपको हमेशा फील गुड महसूस करना पड़ेगा।

रोज़ाना करें ये 6 काम, ना होगी थकान और ना आएगी कोई बीमारी - Photo Gallery
7/7

Disclaimer

प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. inkhabar इसकी पुष्टि नहीं करता है.