7Benefits of Ayushman Yojana – आयुष्मान भारत योजना का उठाइए लाभ, इससे होगा महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों का मुफ्त इलाज - Photo Gallery
  • Home>
  • Gallery»
  • 7Benefits of Ayushman Yojana – आयुष्मान भारत योजना का उठाइए लाभ, इससे होगा महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों का मुफ्त इलाज

7Benefits of Ayushman Yojana – आयुष्मान भारत योजना का उठाइए लाभ, इससे होगा महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों का मुफ्त इलाज

आयुष्मान योजना के बारे मे तो आप सब ने सुना होगा इसे प्रधानमंत्री योजना के नाम से भी जाना जाता है, ये योजना 2018 मे स्टार्ट हुई थी। इस योजना से महिलाओ,बूढ़े और साथ ही बच्चों के लिए भी बेनीफिशल है। खास कर इस देश मे जीतने भी गरीब है उनके लिए ये आयुष्मान योजना बनाई गई है। इस योजना कि वजह से लोग मुफ्त इलाज करवा सकते है, अस्पताल मे साथ ही ये योजना से हेल्थ के लिए भी बेनफीटस प्रवाइड करते है तो चलिए जानते है कि लाभों के बारे जानते है।

Last Updated: July 10, 2025 23:37:28 IST
7Benefits of Ayushman Yojana – आयुष्मान भारत योजना का उठाइए लाभ, इससे होगा महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों का मुफ्त इलाज - Photo Gallery
1/6

पूरे देश में लाभ

पूरे देश में लाभ मतलब और इंडिया का ब्रिज का मतलब होता है कि भारत के स्टेट और केंद्र शासित प्रदेश में से लागू किया गया है इस योजना में लगभग 10 करोड़ से अधिक परिवार जुड़े हुए हैं , इससे 50 करोड़ नागरिक और प्रति परिवार को 5 लाख प्रतिवर्ष फ्री इलाज करवाने का मौका मिलता है।

7Benefits of Ayushman Yojana – आयुष्मान भारत योजना का उठाइए लाभ, इससे होगा महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों का मुफ्त इलाज - Photo Gallery
2/6

महिलाओ और वृध्द लोग के लिए लाभ

ये योजना गरीब लोगों के लिए तो है ही, उसके साथ महिलाओ और बूढ़े लोगों और बच्चों को भी इसका पूरा लाभ प्रदान करते है, अगर हम महिलाओ कि बात करे तो जब वो प्रेग्नेंट होती है तो 9महीने के लिए फ़्री चेकप होता है और जब बच्चा हो जाता है और उसके बाद बच्चे की देखभाल के लिए भी पैसे दिए जाते है।

7Benefits of Ayushman Yojana – आयुष्मान भारत योजना का उठाइए लाभ, इससे होगा महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों का मुफ्त इलाज - Photo Gallery
3/6

आर्थिक बोझ से राहत

आयुषण योजना से उन लोगों के लिए भी सहायक है, जो कर्जे मे डूब जाते थे साथ ही उनको अलग से सुरक्षा प्रदान करते है, और हर एक परिवार कि जान भी बच जाती है और परेशनिया भी कम हो जाती है । कोई भी परिवार भूखा नहीं मर सकता है और हर कोई अच्छी एजुकेशन के साथ अपनी हेल्थ और फ्यूचर भी अच्छा कर सकता है।

7Benefits of Ayushman Yojana – आयुष्मान भारत योजना का उठाइए लाभ, इससे होगा महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों का मुफ्त इलाज - Photo Gallery
4/6

सही तरीके से इलाज

ये योजना 2018 मे स्टार्ट हुई थी। इस योजना से महिलाओ,बूढ़े और साथ ही बच्चों के लिए भी बेनीफिशल है। खास कर इस देश मे जीतने भी गरीब है उनके लिए ये आयुष्मान योजना बनाई गई है।

7Benefits of Ayushman Yojana – आयुष्मान भारत योजना का उठाइए लाभ, इससे होगा महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों का मुफ्त इलाज - Photo Gallery
5/6

प्रधानमंत्री योजना

इस बीमा कवरेज में अस्पताल में भर्ती होने से लेकर इलाज होने तक बाद में जो ज़रूरतें पड़ती है उसके लिए आपको कुछ करना भी नहीं परता है और यह कार्ड हर साल अपडेट किया जाता है।

7Benefits of Ayushman Yojana – आयुष्मान भारत योजना का उठाइए लाभ, इससे होगा महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों का मुफ्त इलाज - Photo Gallery
6/6

मुफ्त इलाज

आयुष्मान योजना मे 5 लाख रुपए तक का सालाना फ़्री मे अस्पताल इलाज करवाते है,इसके लिए पहले आपको आयुष्मान कार्ड बनवाना परता है। और अगर अपने कार्ड बनवा लिया है और इस्तेमाल करना सीखना चाहिए ,अगर आपको भी है जरूरत तो ये योजना आपके और आपके परिवार के लिए बहुत काम के है।


Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. inkhabar इसकी पुष्टि नहीं करता है.