सैयारा से लेकर आशिकी 2 तक इस लिस्ट मे शामिल, म्यूज़िकल ड्रामा पर बेस्ड फिल्मे आप भी जरूर देखें
बॉलीवुड फिल्मों में म्यूजिक एक अहम जगह रखना है कई बार पूरी कहानी म्यूजिक के ही आसपास घूमती है। ऐसे कुछ म्यूजिकल मूवीस है जिसमें एक्टर या एक्ट्रेस का सपना ही म्यूजिशियन बना होता है इन फिल्मों में रोमांस दर्द और संघर्ष सब होते हैं। कुछ स्टोरी का बेस्ट ही म्यूजिक होता है और कुछ बॉलीवुड में कुछ ऐसी ही मूवीस है जिनकी स्टोरी लाइन के साथ-साथ म्यूजिक भी लोगों का दिल छू लेता है।

सैयारा
सैयारा फिल्म भी एक म्यूजिक बेस्ड फिल्म है इसके अंदर एक्टर एक बड़ा स्टार बनना चाहते हैं और वह एक्ट्रेस को अपने लिए गाने लिखने को कहते हैं। इस फिल्म के ने आते ही लोगों को अपना दीवाना बना लिया हैं और इसके म्यूजिक ने लोगों के दिल पर अपनी एक अलग छाप छोड़ी हैं।

आशिकी 2
यह फिल्म एक रोमांटिक म्यूजिकल थीम पर बसे है इसमें एक फेमस सिंगर राहुल और एक नई सिंगर आरोही की कहानी दिखाई गई है। इस फिल्म के गाने जैसे तुम ही हो काफी ज्यादा सुपरहिट रहे और उन्होंने दर्शन फैंस के दिल पर एक गहरी छाप छोड़ी।

रॉकस्टार
रॉकस्टार एक यंग लड़की की कहानी है जो की फेमस रॉकस्टार बनना चाहता है फिल्म में उसके जिंदगी में काफी ज्यादा उतार चढ़ाव आते हैं और इस फिल्म में उसके म्यूजिक के प्रति जुनून को दिखाया गया है इस फिल्म का गाने बेहद ही फेमस है।

सुर
इस फिल्म में एक म्यूजिक टीचर और उसकी स्टूडेंट की कहानी दिखाई गई है फिल्म में म्यूजिक के साथ इमोशंस को कैसे एक्सप्रेस करना है यह दिखाया गया है। यह फिल्म दिखाती है कि एक सच्चा आर्टिस्ट वही होता है जो दिल से गाता है।

ऐ दिल है मुश्किल
इस फिल्म में प्यार दोस्ती और टूटे हुए रिश्तो की कहानी को दिखाया गया है इस फिल्म के गानों ने लोगों के दिल पर एक अलग छाप छोड़ी है। इस फिल्म दिखाया गया है कि संगीत कैसे दिल की बातें जुबान पर ला सकता है।

रॉक ऑन
रॉक ऑन फिल्म एक म्यूजिक पर आधारित फिल्म है इस फिल्म में एक बैंड के मेंबर्स की कहानी दिखाई गई है जो एक टाइम पर तो काफी ज्यादा फेमस हुआ करते थे लेकिन फिर वह अलग-अलग हो गए इस फिल्म में उनकी दोस्ती, सपने और संगीत के प्रति उनके जुनून को दिखाया गया है।

सीक्रेट सुपरस्टार
इस फिल्म में एक यंग लड़की की कहानी को दिखाया गया है जिसका सपना एक सिंगर बनने का होता है लेकिन वह अपने परिवार की और समाज की चुनौतियों के बीच में अपनी आवाज को छुपा कर इंटरनेट पर गाना गाने लगती है।

disclaimer
Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. inkhabar इसकी पुष्टि नहीं करता है.