दबंग के डायरेक्टर ने फिर बोला सलमान खान पर हमला, कहा-खान परिवार ने छीना मेरा… - Photo Gallery
  • Home>
  • Gallery»
  • दबंग के डायरेक्टर ने फिर बोला सलमान खान पर हमला, कहा-खान परिवार ने छीना मेरा…

दबंग के डायरेक्टर ने फिर बोला सलमान खान पर हमला, कहा-खान परिवार ने छीना मेरा…

बॉलीवुड की गलियों में कहानियाँ सिर्फ फिल्मों से नहीं, बल्कि उनके पीछे छुपे रिश्तों और विवादों से भी लिखी जाती हैं। साल 2010 में आई फिल्म ‘दबंग’ ने सलमान खान के करियर को नई ऊँचाई दी, लेकिन इस फिल्म के निर्देशक अभिनव कश्यप और खान परिवार के बीच का विवाद सालों से सुर्खियाँ बटोर रहा है। हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में अभिनव ने खुलकर अपने एक्सपीरियंस शेयर किए, उन्होंने बताया कि किस तरह उन्हें दबंग से बाहर कर दिया गया और बाद में उनकी दूसरी फिल्म बेशर्म भी फ्लॉप रही। 

Last Updated: September 10, 2025 11:16:01 IST
Got recognition from Dabangg - Photo Gallery
1/9

दबंग से मिली पहचान

अभिनव कश्यप ने 2010 में सलमान खान स्टारर फिल्म दबंग से डायरेक्शन की शुरुआत की। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया और ब्लॉकबस्टर साबित हुई।

Abhinav Kashyap made a shocking revelation - Photo Gallery
2/9

अभिनव कश्यप ने किया चौका देने वाला खुलासा

अभिनव कश्यप ने किया चौका देने वाला खुलासा कि दबंग की रिलीज़ के बाद सलमान और उनके परिवार ने फिल्म का पूरा क्रेडिट खुद लेने की कोशिश की। उनका कहना है कि सफलता के कई दावेदार होते हैं, लेकिन असफलता का कोई नहीं।

Arbaaz Khan role - Photo Gallery
3/9

अरबाज खान की भूमिका

अभिनव के अनुसार, दबंग को डायरेक्ट करने की शर्त यह थी कि अरबाज खान फिल्म के प्रोड्यूसर होंगे, लेकिन फिल्म की सफलता के बाद, मार्केटिंग और क्रेडिट में अभिनव को साइडलाइन कर दिया गया। यही बात विवाद का बड़ा कारण बनी।

The film Besharam failed to work its magic - Photo Gallery
4/9

फिल्म बेशर्म नहीं चला पाई अपना जादू

दबंग के बाद अभिनव कश्यप की दूसरी फिल्म बेशर्म आई, जिसमें रणबीर कपूर, ऋषि कपूर और नीतू कपूर जैसे बड़े सुपरस्टार्स थे। इस फिल्म से उन्हें काफी उम्मीदें थीं, लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हो गई।

credit game - Photo Gallery
5/9

क्रेडिट का खेल

अभिनव ने यह आरोप लगाया की दबंग के प्रमोशन के दौरान उनका नाम जानबूझकर पीछे किया गया। मार्केटिंग से लेकर मीडिया इंटरव्यू तक, हर जगह खान परिवार को आगे रखा गया। उनका कहना है कि ये सब इसलिए किया गया ताकि फिल्म की सफलता का पूरा क्रेडिट सलमान और अरबाज़ को मिले।

What was the reason for keeping silent - Photo Gallery
6/9

चुप रहने की क्या थी वजह

जब पूछा गया कि उन्होंने उस समय इस बात का विरोध क्यों नहीं किया, तो अभिनव ने कहा कि ये उनकी पहली फिल्म थी और वो अपने सपने को पूरा होते देख खुश थे।

Allegations against Khan family - Photo Gallery
7/9

खान परिवार पर लगाए आरोप

अभिनव का कहना है कि खान परिवार ने उनकी मेहनत को नज़रअंदाज़ किया और उन्हें सिर्फ इस्तेमाल किया। उन्होंने कहा कि यह एक सोची-समझी चाल थी, ताकि अरबाज़ खान खुद को सफल डायरेक्टर और निर्माता के रूप में सेटल कर सकें।

Abhinav Kashyap had to face difficulties in the industry - Photo Gallery
8/9

अभिनव कश्यप को इंडस्ट्री में मुश्किलें झेलनी पड़ीं

इस विवाद के बाद अभिनव कश्यप को इंडस्ट्री में मुश्किलें झेलनी पड़ीं। बड़े प्रोजेक्ट्स उनसे दूर होते चले गए और बेशर्म की असफलता ने उनकी इमेज और कमजोर कर दी।

Disclaimer - Photo Gallery
9/9

Disclaimer

प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. inkhabar इसकी पुष्टि नहीं करता है.