अगर आप भी है ओपन पोर्स परेशान, तो आप भी अपनाए ये घरेलू फैस पैक - Photo Gallery
  • Home>
  • Gallery»
  • अगर आप भी है ओपन पोर्स परेशान, तो आप भी अपनाए ये घरेलू फैस पैक

अगर आप भी है ओपन पोर्स परेशान, तो आप भी अपनाए ये घरेलू फैस पैक

आजकल हम इतनी बिजी हो जाते हैं, जिसकी वजह से हमें किसी चीज का पता ही नहीं चलता है और बाहर जाते-जाते हमारे फेस पर तो पॉल्यूशन की वजह से इतनी गंदगी बैठ जाती है, इसकी वजह से हमारे फेस के पोर्स बढ़ते जाते हैं इसके बाद हमारा फेस बहुत खराब दिखने लग जाता है, तो चलिए जानते हैं कि अपने फेस के कोर्स को कम करने के लिए हम क्या-क्या घरेलू उपाय कर सकते हैं

Last Updated: July 22, 2025 14:05:08 IST
अगर आप भी है ओपन पोर्स परेशान, तो आप भी अपनाए ये घरेलू फैस पैक - Photo Gallery
1/7

मुल्तानी मिट्टी और गुलाब जल

मुल्तानी मिट्टी हमारे फेस को साफ करके रखता है और गुलाब जल हमारे फेस को हाइड्रेट रखता है, अगर हम दो बड़े चम्मच मुल्तानी मिट्टी में एक बड़ा चम्मच गुलाब जल मिलेंगे और उसे 15 या20 तक लगा कर रखेंगे तो हमारे फेस के पोरेस् काम हो जाएंगे।

अगर आप भी है ओपन पोर्स परेशान, तो आप भी अपनाए ये घरेलू फैस पैक - Photo Gallery
2/7

अंडा और नींबू का रस

यह हमारे त्वचा को टाइट रखने में मदद करता है और हमारे फेस के पोरेस् को भी खत्म करता है, अगर हम एक अंडे के सफेद भाग को और एक चम्मच नींबू का रस उसके साथ मिला दे और 15 मिनट तक लगा के रखे तो हमारा फेस इससे साफ हो सकता है।

अगर आप भी है ओपन पोर्स परेशान, तो आप भी अपनाए ये घरेलू फैस पैक - Photo Gallery
3/7

शहद नींबू फेस पैक

यह हमारी त्वचा को हाइड्रेट करके रखता है और साथ ही साथ चमकदार बनाता है,अगर हम इसमें एक चम्मच नींबू का रस और दो बड़े चम्मच शहद मिले और 15 या 20 मिनट तक रखें जो हमारे फेस को क्लीन करता है।

अगर आप भी है ओपन पोर्स परेशान, तो आप भी अपनाए ये घरेलू फैस पैक - Photo Gallery
4/7

कली और एप्पल साइडर विनेगर

यह हमारी त्वचा में पीएच का संतुलन बनाकर रखना है अगर हम इसमें दो बड़े चम्मच कली को एक बड़े चम्मच एप्पल साइडर विनेगर के साथ मिले ऐसे 15-20 मिनट तक लगे तो इससे हमारा फेस और ग्लोइंग हो सकता है।

अगर आप भी है ओपन पोर्स परेशान, तो आप भी अपनाए ये घरेलू फैस पैक - Photo Gallery
5/7

ओटमील और दही

अगर हम त्वचा को हल्का सेक्स पोलिएट करते हैं और जहां पर हमारे पोरेस् है उसे खत्म करने में मदद करता है इसमें हम दो बड़े चम्मच वोट मिल को दो बड़े चम्मच दही के साथ लगाएंगे और 15-20 मिनट तक रखेंगे तो हमारा फेस और भी अच्छा हो जाएगा।

अगर आप भी है ओपन पोर्स परेशान, तो आप भी अपनाए ये घरेलू फैस पैक - Photo Gallery
6/7

एलोवेरा और खीर फेस पैक

एलोवेरा हमारे फेस पर से इचिंग खत्म करता है और हाइड्रेट रखता है साथ ही साथ हमारा फेस फ्रेश रहता है इससे इसमें हमें दो बड़े चम्मच ऐलोवेरा जेल के साथ एक बड़ा चम्मच खीरे का रस मिलते हैं और उसे 15 मिनट तक लगा के रखते थे इससे हमारा फेस अच्छा होता है।

अगर आप भी है ओपन पोर्स परेशान, तो आप भी अपनाए ये घरेलू फैस पैक - Photo Gallery
7/7

Disclaimer

प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. inkhabar इसकी पुष्टि नहीं करता है.

Tags: