जानें बर्थ कंट्रोल गोलियों के बारे में कुछ ख़ास बातें, क्या आपकी सेहत को हैं इससे खतरा ? - Photo Gallery
  • Home>
  • Gallery»
  • जानें बर्थ कंट्रोल गोलियों के बारे में कुछ ख़ास बातें, क्या आपकी सेहत को हैं इससे खतरा ?

जानें बर्थ कंट्रोल गोलियों के बारे में कुछ ख़ास बातें, क्या आपकी सेहत को हैं इससे खतरा ?

बर्थ कंट्रोल पिल्स अक्सर गर्भधारण को रोकने में काम आती है यह फिर गर्भधारण को रोकने के लिए हार्मोन का इस्तेमाल करती हैं लेकिन इसका हमारी बॉडी पर नुकसान भी होता है। हर महिला की बॉडी अलग बनावट की होती है जिसके कारण उसकी बॉडी कंट्रोल पिल्स का असर अलग-अलग तरीके से असर करती हैं। बर्थ कंट्रोल पिल्स से जुड़ी सभी बातों को समझदारी से समझना चाहिए।

Last Updated: July 24, 2025 22:13:10 IST
जानें बर्थ कंट्रोल गोलियों के बारे में कुछ ख़ास बातें, क्या आपकी सेहत को हैं इससे खतरा ? - Photo Gallery
1/8

मूड में बदलाव होना

बर्थ कंट्रोल पिल्स हमारे शरीर के हार्मोन को काफी हद तक प्रभावित करती है जिससे कि महिलाओं को मूड सविंग्स होते हैं उन्हें कभी अचानक गुस्सा आने लगता है कभी रोना आने लगता है या फिर कभी स्ट्रेस हो जाता है।

जानें बर्थ कंट्रोल गोलियों के बारे में कुछ ख़ास बातें, क्या आपकी सेहत को हैं इससे खतरा ? - Photo Gallery
2/8

वजन का बढ़ना

अक्सर यह समस्या सामने आती है कि महिलाओं का वजन बढ़ जाता है ऐसे भूख बढ़ने की वजह से होता है।

जानें बर्थ कंट्रोल गोलियों के बारे में कुछ ख़ास बातें, क्या आपकी सेहत को हैं इससे खतरा ? - Photo Gallery
3/8

माइग्रेन या सिर दर्द

पिल्स के कारण महिलाओं को काफी ज्यादा तेज सिर में दर्द और माइग्रेन जैसी समस्याएं होती है यह हार्मोनल बदलाव के कारण होता है अगर आपको ज्यादा दर्द है तो आपको डॉक्टर से जांच कर लें।

जानें बर्थ कंट्रोल गोलियों के बारे में कुछ ख़ास बातें, क्या आपकी सेहत को हैं इससे खतरा ? - Photo Gallery
4/8

पीरियड्स इरेगुलर होना

बर्थ कंट्रोल पिल्स के कारण हमारी परियोडिक साइकिल भी प्रभावित होती है कई बार पीरियड इरेगुलर होते हैं या फिर कई बार खून कम आता है या कई बार ज्यादा खून आता हैं।

जानें बर्थ कंट्रोल गोलियों के बारे में कुछ ख़ास बातें, क्या आपकी सेहत को हैं इससे खतरा ? - Photo Gallery
5/8

ब्लीडिंग या स्पॉटिंग

अक्सर पिल्स लेने के कारण महिलाओं में ब्लीडिंग या स्पॉटिंग हो सकती है यह हमारे शरीर को सिग्नल देता है कि हमारी बॉडी में हार्मोनल चेंजेस हो रहे हैं।

जानें बर्थ कंट्रोल गोलियों के बारे में कुछ ख़ास बातें, क्या आपकी सेहत को हैं इससे खतरा ? - Photo Gallery
6/8

थकान महसूस होना

जब कोई महिला बर्थ कंट्रोल पिल्स लेती है तो उसके शरीर में कमजोरी आ जाती है जिससे की थकान जैसी समस्याएं हो सकती है।

जानें बर्थ कंट्रोल गोलियों के बारे में कुछ ख़ास बातें, क्या आपकी सेहत को हैं इससे खतरा ? - Photo Gallery
7/8

स्किन पर होता है असर

कुछ महिलाओं में पिल्स के बाद उनके चेहरे पर मुंहासे या फिर त्वचा से जुड़ी बीमारियां हो सकती है यह भी हार्मोन के इंबैलेंस होने के कारण होता है।

जानें बर्थ कंट्रोल गोलियों के बारे में कुछ ख़ास बातें, क्या आपकी सेहत को हैं इससे खतरा ? - Photo Gallery
8/8

Disclaimer

Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. inkhabar इसकी पुष्टि नहीं करता है.