Big boss 19: रेबेल किड से लेकर राज कुंद्रा तक कोन बनेगा घर का सदस्ये ? इस बार किसकी होगी सरकार ? कोन करेगा रूल और कोन बनेगा फूल ? - Photo Gallery
  • Home>
  • Gallery»
  • Big boss 19: रेबेल किड से लेकर राज कुंद्रा तक कोन बनेगा घर का सदस्ये ? इस बार किसकी होगी सरकार ? कोन करेगा रूल और कोन बनेगा फूल ?

Big boss 19: रेबेल किड से लेकर राज कुंद्रा तक कोन बनेगा घर का सदस्ये ? इस बार किसकी होगी सरकार ? कोन करेगा रूल और कोन बनेगा फूल ?

24 अगस्त 2025 को डिजिटल प्लेटफार्म jio cinema या jio Hotstar पर और बाद में colors tv पर टेलीकास्ट किया जाएगा। शो का थीम या तो होगा ‘ghrwalo ki sarkar’ या ‘rewind’ जिस में घरवालों को वोटिंग और नॉमिनेशन में ज़्यादा सत्ता दिखाई जाएगी।होस्टिंग की ज़िम्मेदारी पहल तीन महीने के लिए Salman khan संभालेंगे, उसके बाद करण जौहर, फराह ख़ान और अनिल कपूर जैसे सेलेब्रिटीज़ स्पेशल एपिसोड्स होस्ट कर सकते है। अब बात करते है उनकी जो इस शो में कंटेस्टेंट्स के तौर पर आ सकते है।

Last Updated: August 2, 2025 21:20:08 IST
Big boss 19: रेबेल किड से लेकर राज कुंद्रा तक कोन बनेगा घर का सदस्ये ? इस बार किसकी होगी सरकार ? कोन करेगा रूल और कोन बनेगा फूल ? - Photo Gallery
1/7

राम कपूर और गौतमी कपूर

ये दोनों टेलीविज़न के मशहूर जाने माने कपल है ।

Big boss 19: रेबेल किड से लेकर राज कुंद्रा तक कोन बनेगा घर का सदस्ये ? इस बार किसकी होगी सरकार ? कोन करेगा रूल और कोन बनेगा फूल ? - Photo Gallery
2/7

मुनमुन दत्ता

ये बबीता जी नाम से जानी जानती है। इन्हें अपने मशहूर शो taarak mehta का उल्टा चश्मा में ज़रूर देखा होगा।

Big boss 19: रेबेल किड से लेकर राज कुंद्रा तक कोन बनेगा घर का सदस्ये ? इस बार किसकी होगी सरकार ? कोन करेगा रूल और कोन बनेगा फूल ? - Photo Gallery
3/7

अपूर्व मुखर्जी

a.k.a Rebel kid के नाम से जाने जानी वाली अपूर्व मुखर्जी एक इंफ्लुएंसर है और एक traitors नामक एक रियलिटी शो कर चुकी है। जिसे करण जौहर ने होस्ट किया था।

Big boss 19: रेबेल किड से लेकर राज कुंद्रा तक कोन बनेगा घर का सदस्ये ? इस बार किसकी होगी सरकार ? कोन करेगा रूल और कोन बनेगा फूल ? - Photo Gallery
4/7

पूर्व झा

रेबेल किड के साथ साथ इन्होंने भी ट्रेटर्स शो में हिस्सा लिया था।

Big boss 19: रेबेल किड से लेकर राज कुंद्रा तक कोन बनेगा घर का सदस्ये ? इस बार किसकी होगी सरकार ? कोन करेगा रूल और कोन बनेगा फूल ? - Photo Gallery
5/7

राज कुंद्रा

शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा, इन्होंने भी करण जौहर द्वारा होस्ट करे शो ‘ट्रेटर्स’ में हिस्सा लिया था।

Big boss 19: रेबेल किड से लेकर राज कुंद्रा तक कोन बनेगा घर का सदस्ये ? इस बार किसकी होगी सरकार ? कोन करेगा रूल और कोन बनेगा फूल ? - Photo Gallery
6/7

मिस्टर फैसू

जाने माने इंफ्लुएंसर मिस्टर फ़ैसू भी इस लिस्ट में शामिल है।

Big boss 19: रेबेल किड से लेकर राज कुंद्रा तक कोन बनेगा घर का सदस्ये ? इस बार किसकी होगी सरकार ? कोन करेगा रूल और कोन बनेगा फूल ? - Photo Gallery
7/7

Disclaimer

यह सामग्री "बिग बॉस 19" से जुड़ी संभावित जानकारी, मीडिया रिपोर्ट्स और सार्वजनिक स्रोतों पर आधारित है। अभी तक निर्माताओं या चैनल की ओर से सभी कंटेस्टेंट्स की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। इस पृष्ठ पर दी गई जानकारी केवल सामान्य सूचना के उद्देश्य से है और इसे अंतिम या आधिकारिक मानना उचित नहीं होगा। कृपया अधिकृत चैनल (जैसे Colors TV या JioCinema) द्वारा दी गई घोषणाओं का ही पालन करें।