Bollywood expensive outfits: ये है कुछ बॉलीवुड फिल्में जिन में पहनी गई सबसे महंगी कॉस्ट्यूम और ज्वेलरी ।
ये है कुछ बॉलीवुड फिल्में जो खूबसूरत और महंगी डिजाइनों की ज्वेलरी और कॉस्ट्यूम्स के लिए मशहूर है। इन फिल्मों में फैशन, ट्रेडिशन और रॉयल लुक का बेहतरीन फ्यूज़न देखने को मिलेगा।

पद्मावत
इस फ़िल्म के निर्देशक संजय लीला भंसाली है।फ़िल्म की कॉस्ट्यूम डिज़ाइनर रिमोल और हरप्रीत नरूला थे। दीपिका पादुकोण का किरदार ‘पद्मावती’ के लिए इस्तेमाल हुई ज्वेलरी असली सोने से बनी थी। उनके एक लहंगे की क़ीमत मगभाह 30 लाख बताई गई है।

जोधा अकबर
इस फ़िल्म के निर्देशक आशुतोष गोवारिकर है और कॉस्ट्यूम डिज़ाइनर नीता लुल्ला। ऐश्वर्या राइ के लिए तैयार की गई राजस्थानी ज्वेलरी को एस्पेशली डिज़ाइन किया गया।

बाहुबली पार्ट 1-2
फ़िल्म के निर्देशक एस एस राजामौली है। कॉस्ट्यूम डिज़ाइनर प्रशांति टिपिरनेनी। देवसेना और शिवगामी के किरदारो के लिए बनाये गए गहने सोने की परत चढ़ाकर बनाये गए थे। ज्वेलरी राजस्थान और अंद्रा प्रदेश के कारीगरों द्वारा बनाई गई थी।

देवदास
फ़िल्म के निर्देशक संजय लीला भंसाली है। कॉस्ट्यूम डिज़ाइनर अबू जानी- संदीप खोसला, नीता। माधुरी दीक्षित का “मार डाला “ वाला ऑउटफिट लगभग 30 किलो का था।

मुगल ए आज़म
फ़िल्म के निर्देशक है के. आसिफ़। अनारकली के लिए ज्वेलरी तैयार की गई असली रत्नों से बनाई गई थी। ये उस समय की सबसे महंगी फ़िल्म थी।

बाजीराव मस्तानी
इस फ़िल्म निर्देशक संजय लीला भंसाली है। इस फ़िल्म में दीपिका पादुकोण की पीले सुनहरी पोशाक “दीवानी मस्तानी” गाने में सबसे ज़्यादा महंगी मानी जाती है ।

रा. वन
इस फ़िल्म में शाह रुख़ द्वारा पहनी कॉस्ट्यूम क़रीब 4.5 करोड़ की थी।
इस फ़िल्म के निर्देशक अनुभव सिंह है।

Disclaimer
हमने ये जानकारी आपके लिए ढूंढ़ी है ताकि आप जान सकें कि बॉलीवुड की कुछ फिल्मों में कितनी भव्यता और रॉयल्टी झलकती है। जिन ज्वेलरी और कॉस्ट्यूम्स की कीमतें यहां बताई गई हैं, वो अलग-अलग स्रोतों और रिपोर्ट्स पर आधारित हैं यानी 100% पक्की नहीं, लेकिन काफ़ी करीब!