Rakshabandhan पर दिखना है अट्रैक्टिव? तो ट्राई करें Tara Sutaria से इंस्पायर स्टाइलिश आउटफिट आइडियाज, लगेंगी एकदम बवाल - Photo Gallery
  • Home>
  • Gallery»
  • Rakshabandhan पर दिखना है अट्रैक्टिव? तो ट्राई करें Tara Sutaria से इंस्पायर स्टाइलिश आउटफिट आइडियाज, लगेंगी एकदम बवाल

Rakshabandhan पर दिखना है अट्रैक्टिव? तो ट्राई करें Tara Sutaria से इंस्पायर स्टाइलिश आउटफिट आइडियाज, लगेंगी एकदम बवाल

बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस तारा सुतारिया हमेशा अपने ग्लैमरस लुक्स और स्टाइलिश आउटफिट्स को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। उनके आउटफिट्स न सिर्फ उनकी खूबसूरती को बढ़ाते हैं, बल्कि उनकी बॉडी को भी अट्रैक्टिव लुक देते हैं। अगर आप भी इस रक्षाबंधन पर तारा सुतारिया की तरह सुंदर और आकर्षक दिखना चाहती हैं, तो तारा सुतारिया से इंस्पायर्ड रेडीमेड साड़ियाँ और ब्लाउज़ ज़रूर ट्राय करें।

Last Updated: August 5, 2025 11:09:24 IST
Rakshabandhan पर दिखना है अट्रैक्टिव? तो ट्राई करें Tara Sutaria से इंस्पायर स्टाइलिश आउटफिट आइडियाज, लगेंगी एकदम बवाल - Photo Gallery
1/7

पिंक साड़ी में बार्बी लुक

इस लुक में तारा सुतारिया ने लाइट पिंक कलर की साड़ी पहनी हुई है, जिसमें व्हाइट कलर का बॉर्डर है। इसके साथ उन्होंने कट स्लीव ब्लाउज पहना है और झुमके व सिंपल मेकअप के साथ अपने लुक को पूरा किया है। यह लुक रक्षाबंधन पर एकदम परफेक्ट लगता है।

Rakshabandhan पर दिखना है अट्रैक्टिव? तो ट्राई करें Tara Sutaria से इंस्पायर स्टाइलिश आउटफिट आइडियाज, लगेंगी एकदम बवाल - Photo Gallery
2/7

ऑर्गेंजा साड़ी लुक(Organza Saree)

अगर आपको भी रक्षाबंधन पर कुछ हैवी पहनने का शौक है, तो आप तारा सुतारिया का यह ऑर्गेंजा साड़ी वाला हैवी लुक ट्राई कर सकती हैं। इस लुक में उन्होंने एम्ब्रॉइडरी वाली ऑर्गेंजा साड़ी पहनी है, जिसके साथ स्लीवलेस ब्लाउज़ कैरी किया है। साथ ही उन्होंने सिंपल ज्वेलरी, इयररिंग्स, एक प्यारी सी बिंदी और सिंपल मेकअप के साथ अपने लुक को स्टाइल किया है। यह लुक ट्रेडिशनल और एलीगेंट दोनों का परफेक्ट कॉम्बिनेशन है।

Rakshabandhan पर दिखना है अट्रैक्टिव? तो ट्राई करें Tara Sutaria से इंस्पायर स्टाइलिश आउटफिट आइडियाज, लगेंगी एकदम बवाल - Photo Gallery
3/7

फ्लोरल प्रिंट साड़ी

अगर आपको भी फ्लोरल कपड़े पसंद हैं, तो तारा सुतारिया का यह लुक आपको ज़रूर पसंद आएगा। इस लुक में उन्होंने ब्लैक कलर की साड़ी पहनी हुई है, जिस पर रेड कलर के फ्लोरल प्रिंट हैं। उन्होंने इस साड़ी को मिनिमल ज्वेलरी के साथ स्टाइल किया है। साथ ही उन्होंने अपने बालों में बन बनाकर उस पर एक प्यारा सा गजरा लगाया है, जो उनकी खूबसूरती को और भी बढ़ा रहा है।

Rakshabandhan पर दिखना है अट्रैक्टिव? तो ट्राई करें Tara Sutaria से इंस्पायर स्टाइलिश आउटफिट आइडियाज, लगेंगी एकदम बवाल - Photo Gallery
4/7

गोल्डन साड़ी लुक

इस लुक में तारा सुतारिया ने गोल्डन कलर की साड़ी पहनी हुई है। इसके साथ उन्होंने गोल्डन कलर की सिंपल ज्वेलरी कैरी की है और ब्लैक स्मोकी आइज़ के साथ सिंपल मेकअप किया है। उनका यह लुक बेहद एलिगेंट और ग्लैमरस नजर आ रहा है।

Rakshabandhan पर दिखना है अट्रैक्टिव? तो ट्राई करें Tara Sutaria से इंस्पायर स्टाइलिश आउटफिट आइडियाज, लगेंगी एकदम बवाल - Photo Gallery
5/7

फ्री-ड्रेप साड़ी लुक

अगर आप भी इस रक्षाबंधन पर कुछ नया और स्टाइलिश लुक ट्राई करना चाहती हैं, तो तारा सुतारिया का यह चेरी रेड फ्री-ड्रेप पिंक साड़ी लुक जरूर अपनाएं। इस लुक में उन्होंने कट-वर्क बेल्ट के साथ साड़ी को स्टाइल किया है और एक यूनिक नेकलाइन वाला प्यारा सा ब्लाउज़ पहना है। साथ ही, उन्होंने मिनिमल मेकअप कर के पूरे लुक को एलिगेंट टच दिया है।

Rakshabandhan पर दिखना है अट्रैक्टिव? तो ट्राई करें Tara Sutaria से इंस्पायर स्टाइलिश आउटफिट आइडियाज, लगेंगी एकदम बवाल - Photo Gallery
6/7

व्हाइट चिकनकारी साड़ी (White Chikankari Saree)

अगर आपको चिकनकारी साड़ी या सूट पहनना पसंद है, तो तारा सुतारिया का यह लुक रक्षाबंधन के लिए परफेक्ट ऑप्शन हो सकता है। इस लुक में उन्होंने व्हाइट चिकनकारी साड़ी पहनी है, जिसमें गोल्डन बॉर्डर की खूबसूरत डिटेलिंग है। इसके साथ उन्होंने स्लीवलेस व्हाइट ब्लाउज़ पहना है और मिनिमल मेकअप के साथ अपने लुक को बेहद ग्रेसफुल और एलीगेंट रखा है। इस लुक में वह बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं।

Rakshabandhan पर दिखना है अट्रैक्टिव? तो ट्राई करें Tara Sutaria से इंस्पायर स्टाइलिश आउटफिट आइडियाज, लगेंगी एकदम बवाल - Photo Gallery
7/7

Disclaimer

प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. inkhabar इसकी पुष्टि नहीं करता है.