बॉलीवुड के इन सितारों ने उम्र को दी मात,आज भी दिखते है बेहद डैशिंग - Photo Gallery
  • Home>
  • Gallery»
  • बॉलीवुड के इन सितारों ने उम्र को दी मात,आज भी दिखते है बेहद डैशिंग

बॉलीवुड के इन सितारों ने उम्र को दी मात,आज भी दिखते है बेहद डैशिंग

अक्सर ऐसा कहा जाता है कि कुछ सिलेबस ने ऐज को सिर्फ एक संख्या मान लिया है और कुछ मेल स्टार ऐसे ही हैं जिन्होंने इस संख्या इस बात को सच साबित करके दिखाया है।जैसे-जैसे उनकी उम्र बढ़ती जा रही है और ज्यादा स्टाइलिश और उनकी पर्सनैलिटी और भी ज्यादा अट्रैक्टिव होती जा रही है फिर चाहे बात उनकी फिटनेस की हो हर सेंचुरी में लोगों को इंप्रेस करते आ रहे हैं उनकी एजिंग को देखकर ऐसा लगता है कि इन्होंने फाइंड वाइन के तथ्य को काफी ज्यादा सीरियसली ले लिया है ।

Last Updated: July 21, 2025 12:56:00 IST
बॉलीवुड के इन सितारों ने उम्र को दी मात,आज भी दिखते है बेहद डैशिंग - Photo Gallery
1/8

अनिल कपूर

अनिल कपूर बेहद ही फेमस स्टार में से एक है उन्होंने अपनी एनर्जी और यंग लुक्स के लिए जाने जाते है उनकी उम्र 60 के पार हो चुकी है लेकिन उनकी फिटनेस काफी यंग एक्ट्रेस को टक्कर देती है।

बॉलीवुड के इन सितारों ने उम्र को दी मात,आज भी दिखते है बेहद डैशिंग - Photo Gallery
2/8

अक्षय कुमार

अक्षय अपने हेल्दी लाइफ स्टाइल को लेकर जाने जाते हैं। वो 50 से पार हो चुके हैं लेकिन अभी भी बेहद डैशिंग नजर आते हैं और अपनी हर एक मूवी में एक्शंस करते नजर आते हैं।

बॉलीवुड के इन सितारों ने उम्र को दी मात,आज भी दिखते है बेहद डैशिंग - Photo Gallery
3/8

मिलिंद सुमन

मिलिंद सुमन भी “ऐज लाइक ए फाइन वाइन” को बहुत अच्छे से डिफाइन करते हैं उनका रनिंग लाइफस्टाइल उन्हें आज अट्रैक्टिव बनाता हैं।

बॉलीवुड के इन सितारों ने उम्र को दी मात,आज भी दिखते है बेहद डैशिंग - Photo Gallery
4/8

आर माधवन

आर माधवन का ग्रे हेयर लुक भी फैंस को काफी ज्यादा पसंद आता है वह अपने मेच्योर लुक से काफी ज्यादा हैंडसम नजर आते हैं।

बॉलीवुड के इन सितारों ने उम्र को दी मात,आज भी दिखते है बेहद डैशिंग - Photo Gallery
5/8

सैफ अली खान

सैफ अली खान पटौदी खानदान के बिल्कुल रॉयल किंग की तरह नजर आते हैं उनका ग्रूमिंग सेंस और क्लासिक स्टाइल उनको बॉलीवुड का नवाब बनता है। वे आज भी बेहद स्मार्ट नज़र आते हैं

बॉलीवुड के इन सितारों ने उम्र को दी मात,आज भी दिखते है बेहद डैशिंग - Photo Gallery
6/8

सुनील शेट्टी

बॉलीवुड के अन्ना यानी सुनील शेट्टी अपने शरीर को काफी ज्यादा फिट रखते हैं और उनका शांत नेचर भी अक्सर लोगों को काफी पसंद आता है और उन्हें बेहद ऐट्रैटिव बनता है।

बॉलीवुड के इन सितारों ने उम्र को दी मात,आज भी दिखते है बेहद डैशिंग - Photo Gallery
7/8

जैकी श्रॉफ

जैकी श्रॉफ अक्सर अपनी नेचुरल और देसी लुक को लेकर जाने जाते हैं और यही उनकी बात उन्हें भीड़ से काफी अलग बनाती है वह आज भी अपनी सादगी और स्टाइल से लाखों दिलों पर राज करते हैं।

बॉलीवुड के इन सितारों ने उम्र को दी मात,आज भी दिखते है बेहद डैशिंग - Photo Gallery
8/8

Disclaimer

Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. inkhabar इसकी पुष्टि नहीं करता है.