मधुबाला से लेकर वैजयन्ती माला तक, इन एक्ट्रेस ने मासूमियत से किया सबके दिलों पर राज - Photo Gallery
  • Home>
  • Gallery»
  • मधुबाला से लेकर वैजयन्ती माला तक, इन एक्ट्रेस ने मासूमियत से किया सबके दिलों पर राज

मधुबाला से लेकर वैजयन्ती माला तक, इन एक्ट्रेस ने मासूमियत से किया सबके दिलों पर राज

बॉलीवुड इंडस्ट्री में ऐसी कई एक्ट्रेसेस हुई है जो देखने में बेहद ही मासूम और खूबसूरत होती है और इसी कारण उन्होंने लोगों का काफी बार दिल भी जीता है। उनकी मुस्कान, एक्टिंग और उनके बिहेवियर ने उन्हें बड़ी स्क्रीन पर नहीं बल्कि लोगो के दिलों में भी अमर बना दिया है।

Last Updated: July 29, 2025 16:10:06 IST
मधुबाला से लेकर वैजयन्ती माला तक, इन एक्ट्रेस ने मासूमियत से किया सबके दिलों पर राज - Photo Gallery
1/8

मधुबाला

मधुबाला देखने में बेहद खूबसूरत है और उन्हें हिंदी सिनेमा की ‘वीनस’ कहा जाता था उनकी फिल्म ‘मुग़ल-इ-आज़म’ को आज तक लोग काफी याद करते हैं उनकी मासूमियत ने लाखों दिलो को अपना दीवाना बनाया है।

मधुबाला से लेकर वैजयन्ती माला तक, इन एक्ट्रेस ने मासूमियत से किया सबके दिलों पर राज - Photo Gallery
2/8

मीना कुमारी

मीना कुमारी को बड़े पर्दे की ‘ट्रेजेडी क्वीन’ कहा जाता है उनकी मासूमियत उनकी फिल्म ‘पाकीजा’ जैसी फिल्मों में नजर आती है।

मधुबाला से लेकर वैजयन्ती माला तक, इन एक्ट्रेस ने मासूमियत से किया सबके दिलों पर राज - Photo Gallery
3/8

नरगिस

नरगिस की खूबसूरत मुस्कान सभी के सामने आती है उन्होंने फिल्म मदर इंडिया में काफी अच्छी एक्टिंग की और लोगों के दिल में आज भी जिंदा है।

मधुबाला से लेकर वैजयन्ती माला तक, इन एक्ट्रेस ने मासूमियत से किया सबके दिलों पर राज - Photo Gallery
4/8

वैजयन्ती माला

वैजयन्ती माला को ग्रेस और मासूमियत का कंबीनेशन कहा जाता है उनकी फिल्म गंगा जमुना में उनके किरदार को लोगों ने काफी ज्यादा पसंद किया।

मधुबाला से लेकर वैजयन्ती माला तक, इन एक्ट्रेस ने मासूमियत से किया सबके दिलों पर राज - Photo Gallery
5/8

साधना

साधना को लोग अपने इकोनिक हेयर स्टाइल और सिंपलीसिटी के लिए जानते हैं उनकी मासूमियत ने लोगों का दिल जीता है।

मधुबाला से लेकर वैजयन्ती माला तक, इन एक्ट्रेस ने मासूमियत से किया सबके दिलों पर राज - Photo Gallery
6/8

नूतन

नूतन को नेचुरल ब्यूटी की मिसाल कहा जाता है उनके एक्टिंग उन्हें सभी से अलग बनाती है।

मधुबाला से लेकर वैजयन्ती माला तक, इन एक्ट्रेस ने मासूमियत से किया सबके दिलों पर राज - Photo Gallery
7/8

हेमा मालिनी

हेमा मालिनी को बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल कहा जाता है। वो देखने में बेहद ही मासूम और ग्रेसफुल नजर आती है। उनके डांस मूव्स सिनेमा जगत में उन्हें की फेवरेट हीरोइन बनाते है।

मधुबाला से लेकर वैजयन्ती माला तक, इन एक्ट्रेस ने मासूमियत से किया सबके दिलों पर राज - Photo Gallery
8/8

Disclaimer

Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. inkhabar इसकी पुष्टि नहीं करता है.