Monsoon के लिए ये है कुछ hacks जो रखेंगे आपके Hair और Skin, को healthy एंड glowy। - Photo Gallery
  • Home>
  • Gallery»
  • Monsoon के लिए ये है कुछ hacks जो रखेंगे आपके Hair और Skin, को healthy एंड glowy।

Monsoon के लिए ये है कुछ hacks जो रखेंगे आपके Hair और Skin, को healthy एंड glowy।

Monsoon सीजन जब भी आता है, अपने साथ बारिश तो लाता ही है। लेकिन साथ ही साथ लाता थोड़ी सी Humidity, जो की हम females के hair और skin के लिए बिल्कुल भी friendly न्ही होती।तो आज हम जानेंगे कैसे अपने skin और  hair का ख्याल रखे और इस monsoon सीजन में भी कैसे इन्हें flaunt करे ।

Last Updated: July 10, 2025 13:18:41 IST
Monsoon के लिए ये है कुछ hacks जो रखेंगे आपके Hair और Skin, को healthy एंड glowy। - Photo Gallery
1/8

माइक्रोफाइबर टॉवल

सबसे पहला स्टेप शैम्पू करने के बाद Microfiber towel या Cotton t-shirt यूज करे, ये आपके बालों को फ्रिज फ्री रखेगा और ब्रेकेज से भी बचाएगा ।

Monsoon के लिए ये है कुछ hacks जो रखेंगे आपके Hair और Skin, को healthy एंड glowy। - Photo Gallery
2/8

ऐपल साइडर विनेगर

1 टेबल स्पून apply cider vinegar और 3 टेबल स्पून shampoo। ये सलूशन अपने बालों में वीक में एक बार लगाये। इससे आपके बालों में शाइन ऐड हो जाएगी और डैंड्रफ भी ख़त्म हो जाएगा ।

Monsoon के लिए ये है कुछ hacks जो रखेंगे आपके Hair और Skin, को healthy एंड glowy। - Photo Gallery
3/8

एंटी फ्रिज सीरम

ये हैक बाल धोने के बाद काम करता है । अपने बाल धोने के बाद, अपने बालों में anti frizz serum या फिर aloe vera gel भी लगा सकते है ।

Monsoon के लिए ये है कुछ hacks जो रखेंगे आपके Hair और Skin, को healthy एंड glowy। - Photo Gallery
4/8

Slide 4

हेयर ऑयलिंग हम इंडियंस में एक मैजिक की तरह बताया जाता है और इस में कोई शक की बात न्ही है ।ऑयलिंग हमारे बालों को स्मूथ, शाइनी और स्ट्रॉंग बनाती है । लेकिन ह्यूमिडिटी में न्ही,ह्यूमिडिटी में इसका असर उल्टा हो जाता है। ह्यूमिडिटी में हेयर ऑयलिंग करने से बाल डस्ट पकड़ते है ।अगर फिर भी आप ऑयलिंग करना चाहते है तो लाइट ऑयल्स का इस्तेमाल करे जैसे की जोजोबा ऑयल्स ।

Monsoon के लिए ये है कुछ hacks जो रखेंगे आपके Hair और Skin, को healthy एंड glowy। - Photo Gallery
5/8

डबल क्लीनज

मानसून में हमारी स्किन को थोड़ी एक्स्ट्रा केयर की ज़रूरत होती है । क्युकी ह्यूमिडिटी और पसीना आने की वजहा से clogged pores हो जाते है। इसका सलूशन है, अपने फेस वाश रूटीन में फेस वाश इस्तेमाल करने से पहले इस्तेमाल करे micellar water। ये आपकी स्किन को डीपली क्लीन करेगा ।

Monsoon के लिए ये है कुछ hacks जो रखेंगे आपके Hair और Skin, को healthy एंड glowy। - Photo Gallery
6/8

जेल मुस्चराइज़र

मानसून सीजन में ह्यूमिडिटी होने के कारण बाउथ स्वेटिंग होती है और स्किन ड्राई भी हो जाती है। ऐसे में फेस को हाइड्रेशन की ज़रूरत होती है । जिसके लिए इस्तेमाल करे Gel based moisturizer या फिर aloe vera gel ।

Monsoon के लिए ये है कुछ hacks जो रखेंगे आपके Hair और Skin, को healthy एंड glowy। - Photo Gallery
7/8

टॉवल मेथड

अपने फेस को फेस वाश करने के बाद उसे टॉवल से हल्के हाथों से Dab-Dab मोशन में साफ़ करे । अगर आप ज़ोर से अपने फेस को साफ़ करते है तो bacteria फैलने के चांसेज बढ़ जाते है ।

Monsoon के लिए ये है कुछ hacks जो रखेंगे आपके Hair और Skin, को healthy एंड glowy। - Photo Gallery
8/8

स्किन डिटॉक्स मास्क

मुल्तानी मिट्टी, रोज वाटर और कुछ बूंद टी ट्री आयल की । ये तीन चीजों का मिक्सचर आपके फेस के एक्ने कम करेगा, आयल कम प्रोड्यूस होगा और स्किन भी रिफ्रेशिंग रहेगी ।