Monsoon सीजन आया और अपने साथ परेशानिया लाया, लगातार हो रही बारिश की वजहा से हुई परिजनों को तकलीफ़
Monsoon सीजन के आते ही, बरसात शुरू हो जाती है। लेकिन इसी बरसात के कारण उठानी पड़ रही है परिजनों को तकलीफ़। जगह जगह पर पानी भर गए है। बसे, कार और भी अन्ये वाहन पानी में डूब कर खरब हो गए। यहाँ तक की टू व्हीलर वालो के घुटनों तक पानी पोछ गया है । देखते है किन किन राज्यो में बारिश ने बरस कर कमल किया ।

दिल्ली
दिल्ली में पानी भरने की वजहा से गाड़ियाँ डूब गई, और लोगो को भी पानी में चलते चलते जाना पीड़ा।

नाजपुर
नागपुर में पानी भरने से लोगो को तकलीफ़ तो हुई लेकिन साथ ही साथ, बच्चो को आया मज़ा। पानी में ड्रम को कश्ती समझ उस पर घूम रहे थे

गुडगाँव
गुड़गांव में भरा झमाझम पानी, लोग हुए परेशान पानी में ही गाड़ी ड्राइव करनी पड़ी।

नोएड़ा
नोएडा के सेक्टर 92 में भरे पानी ने डुबाए ट्रक

जयपुर
जयपुर में डोबी दिखी कार

नागपुर
नागपुर में डूबे दिखे लोग वाहन स्महित

चंडीगढ
चंडीगढ़ का भी वही हाल हुए, बेहाल होते हुए दिखे नागरिक