दांतों से लेकर त्वचा तक के लिए वरदान है फिटकरी, जानें इसके अद्भुत फायदे
हम फिटकरी का उपयोग हमारे जीवन में काफी तरीकों से हो करते है। फिटकरी काफी ज्यादा सस्ती और सभी घरों में मिलने वाली चीज है यह हमारी सुंदरता को तो बढ़ती ही है साथ के साथ हमारी हेल्थ और घरेलू साफ सफाई में भी काम आती है। फिटकरी में काफी सारे औषधीय गुण होते हैं जो हमें काफी तरीकों से फायदा पहुंचाते हैं

त्वचा की चमक के लिए फिटकरी
फिटकरी त्वचा की गंदगी और सारे एक्स्ट्रा तेल को बाहर निकाल देती है अगर हम इसको पानी में घोलकर चेहरे पर लगे तो हमारी स्किन काफी ज्यादा चमकदार हो जाती है।

मुहाँसे और दाग धब्बों से दिलाता है राहत
फिटकरी में नेचुरल एंटीसेप्टिक गुण होते हैं जो कि हमारे मुंहासे और दाग धब्बों में राहत दिलाते हैं

मच्छरों को भगाने का एक नेचुरल तरीका
फिटकरी के जलने से जो धुआँ निकलता है वह मच्छरों को घर से दूर भागता है यह एक नेचुरल मच्छरों को भगाने का तरीका हो सकता है।

घाव और कट को करते हैं जल्दी ठीक
फिटकरी के अंदर नेचुरल एंटीसेप्टिक गुण होते हैं अगर हम फिटकरी को पानी में घोलकर इन्फेक्शन वाली जगह पर लगाते है तो जाए तो घाव काफी जल्दी भर जाते हैं।

दातों और मसूड़े की देखभाल
फिटकरी के छोटे-छोटे टुकड़ों को पीसकर अगर हम दांतों पर लगाते हैं तो तो मसूड़े की सूजन काफी हद तक कम हो जाती है।

बालों को बनाएं मजबूत
अगर आप भी बालों को फिटकरी वाले पानी से धोते हैं तो बाल मजबूत भी बन जाते हैं और साथ ही साथ उनमे चमक भी या जाती हैं।

पसीने की बदबू को दूर करता है
फिटकरी के अगर हम पानी मे मिलकर शरीर पर लगाते हैं तो इससे पसीने की बदबू कम हो जाती है। यह एक नेचुरल डिओडरेंट की तरह काम करता है।

Disclaimer
Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. inkhabar इसकी पुष्टि नहीं करता है.