Monsoon Tips: मानसून में रखें अपने घर की साफ सफाई का रखें खास ध्यान नहीं तो पहुंच सकता है आपको नुकसान - Photo Gallery
  • Home>
  • Gallery»
  • Monsoon Tips: मानसून में रखें अपने घर की साफ सफाई का रखें खास ध्यान नहीं तो पहुंच सकता है आपको नुकसान

Monsoon Tips: मानसून में रखें अपने घर की साफ सफाई का रखें खास ध्यान नहीं तो पहुंच सकता है आपको नुकसान

Monsoon Tips: एक तरफ मानसून काफी अच्छा मौसम और सुकून भरा मौसम लेकर आता है वहीं दूसरी तरफ वह सीलन बैक्टीरिया का कारण भी बन सकता है अक्सर बारिशों के दिनों में नमी हो जाने के कारण काफी सारी बीमारियां फैलती है और यह खासकर बच्चों और बुजुर्गों पर असर करती है इसलिए हम अपने घर को साफ और बैक्टीरिया फ्री रखना चाहिए और इन सब का ध्यान हम छोटी-छोटी बातों को ध्यान में रखकर कर सकते हैं।

Last Updated: July 17, 2025 13:24:06 IST
Monsoon Tips: मानसून में रखें अपने घर की साफ सफाई का रखें खास ध्यान नहीं तो पहुंच सकता है आपको नुकसान - Photo Gallery
1/8

डेटॉल और फिनाइल से करें फर्श साफ

मानसून में और बारिश के मौसम में फर्श अक्सर जल्दी गंदा हो जाता है इसलिए हमें रोजाना फर्श को एंटीसेप्टिक लिक्विड से या फिर फिनाइल डालकर साफ करना चाहिए।

Monsoon Tips: मानसून में रखें अपने घर की साफ सफाई का रखें खास ध्यान नहीं तो पहुंच सकता है आपको नुकसान - Photo Gallery
2/8

सीलन ठीक करा लें

बारिश के मौसम में अक्सर हवा और पानी के कारण खिड़कियों में नमी जमा हो जाती है हमें उसे रोज अच्छे से साफ करना चाहिए और जरूरत पड़े तो ड्राई कपड़ा या पंखे से सुखा लेना चाहिए।

Monsoon Tips: मानसून में रखें अपने घर की साफ सफाई का रखें खास ध्यान नहीं तो पहुंच सकता है आपको नुकसान - Photo Gallery
3/8

गीले जूते को घर में ना लाएं

हमें गीले जूते को घर में नहीं लाना चाहिए बारिश के मौसम में अक्सर गीले जूते से मिट्टी अंदर आ जाती है और घर गंदा हो जाता है इसलिए हमें अपने जूते को बाहर ही रखना चाहिए।

Monsoon Tips: मानसून में रखें अपने घर की साफ सफाई का रखें खास ध्यान नहीं तो पहुंच सकता है आपको नुकसान - Photo Gallery
4/8

बाथरूम को सुखा कर रखें

मानसून के मौसम में बाथरूम में नमी रहती है जिसके कारण फंगस और बैक्टीरिया बनते हैं इसलिए हमें बाथरूम को रोज साफ और सुखाकर रखना चाहिए।

Monsoon Tips: मानसून में रखें अपने घर की साफ सफाई का रखें खास ध्यान नहीं तो पहुंच सकता है आपको नुकसान - Photo Gallery
5/8

कीट- नाशक का छिड़काव

बरसात के मौसम में अक्सर घर मच्छरों का घर बन जाता है जिसके कारण हमें काफी सारी बीमारियां हो सकती है इसलिए हमें कोनों में ड्रेनेज और पौधों में कीटनाशक स्प्रे करना चाहिए।

Monsoon Tips: मानसून में रखें अपने घर की साफ सफाई का रखें खास ध्यान नहीं तो पहुंच सकता है आपको नुकसान - Photo Gallery
6/8

किचन सिंक और ड्रेनेज को करें साफ

अक्सर बर्तन धोने के बाद सिंक में खाना फंस जाता है और यह मानसून में काफी ज्यादा बदबू का कारण बनता है और इससे बैक्टीरिया भी फैलते हैं इससे हमें अपनी रोजाना सिक में बेकिंग सोडा और गर्म पानी डालकर इसे साफ करना चाहिए।

Monsoon Tips: मानसून में रखें अपने घर की साफ सफाई का रखें खास ध्यान नहीं तो पहुंच सकता है आपको नुकसान - Photo Gallery
7/8

वाशिंग मशीन को करें साफ

अक्सर ऐसा होता है कि पानी काफी देर तक सूखता नहीं है ऐसे में अगर बाल्टी और वाशिंग मशीन साफ नहीं करेंगे तो उसमें फंगस लग सकती है हफ्ते में एक बार हमें अच्छे से साफ करना चाहिए।

Monsoon Tips: मानसून में रखें अपने घर की साफ सफाई का रखें खास ध्यान नहीं तो पहुंच सकता है आपको नुकसान - Photo Gallery
8/8

disclaimer

Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. inkhabar इसकी पुष्टि नहीं करता है.