कहीं आप भी तो नहीं कर रहे बालों से रिलेटेड ये गलतियाँ? दे सकती है आपको काफी हद तक नुकसान
हर एक व्यक्ति को लंबे घने और खूबसूरत बाल पसंद होते हैं लेकिन कभी-कभी हम रोज यह गलतियां कर देते हैं जिससे कि कारण हमारे बालों को नुकसान पहुंच सकता है। हमें कभी भी जरूरत से ज्यादा अपने बालों में शैंपू कंघी या फिर कुछ ऐसी आदत है जो नहीं दोहरानी चाहिए जिसके कारण बाल टूटते हैं खराब होते हैं अगर आप भी अपने बालों को सुंदर दिखना चाहते हैं तो इन कुछ गलतियों को बोलकर भी ना करें।

गीले बालों में ना करे कंघी
जब भी हमारे बाल गीले होते हैं तो वह सबसे ज्यादा नाजुक होते हैं और इस समय बालों का टूटने का खतरा भी ज्यादा बढ़ जाता है इसलिए हमें गीले बालों में कंघी नहीं करनी चाहिए अगर हम कंघी करना भी चाहते हैं तो हम ऐसे करने का प्रयोग करना चाहिए जिसके चौड़े दांत है।

बार-बार ना करें शैंपू
बार-बार शैंपू करने से हमारे बालों का नेचुरल तेल खत्म हो जाता है जिससे कि हमारे बाल रुखे और भी बेजान हो जाते हैं हमें हफ्ते में दो से तीन बार ही शैंपू को करना चाहिए।

कंडीशनर को ना लगाए जड़ों में
लोग हेयर कंडीशनर को अपने बालों की लेंथ की जगह जड़ों में लगा लेते हैं जिससे की जड़ों पर लगने से वह स्केल्प पर चिपक जाती है। हमें कंडीशनर को सिर्फ बालों की मिड लेंथ तक ही लगाना चाहिए।

हीट टूल्स का ना करें ज्यादा इस्तेमाल
अक्सर लोग अपने बालों को एक अलग लुक देने के लिए ड्रायर, स्ट्रेटनर और कर्लर का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन बार-बार इसका प्रयोग करने से हमारे बाल खराब हो जाते हैं इससे बचने के लिए आपको हीट प्रोटक्शन स्प्रे का इस्तेमाल करना चाहिए।

बालों को ज्यादा टाइट ना बाधें
सब लोग बालों को सुंदर दिखाने के लिए हाई पोनीटेल कर लेते हैं और वह काफी ज्यादा टाइट करके बालों को बांध लेते हैं। जिससे बाल जड़ों से टूटने लगते हैं हमें बालों को ढीले तरीके से बांधना चाहिए।

गलत हेयर प्रोडक्ट्स का ना करें इस्तेमाल
हर व्यक्ति के बालों का टाइप अलग होता है इसलिए उसको अपने बालों के टाइप को देखकर ही शैंपू या कंडीशनर चुनना चाहिए जिससे कि वह उसके बालों को नुकसान ना पहुचाएं।

स्प्लिट एंड्स को अनदेखा न करें
अगर आपके बाल भी दो मुहें हो गए हैं तो आपको भी अपने बालों को समय पर कटवा लेना चाहिए जिससे कि आपके सारे बाल खराब ना हो। बालों के लिए ट्रीमिंग बहुत जरूरी होती है।

Disclaimer
Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. inkhabar इसकी पुष्टि नहीं करता है.