Gurgaon:पीठ पर वार कर पिता ने की अपनी ही बेटी की हत्या। नहीं पसंद था Tennis खेलना,दागी 5 गोलियां ।
Gurgaon कि रहने वाली Radhika yadav के पिता Deepak yadav ने 5 बार गोली मारकर अपनी ही बेटी की हत्या कि। जिन में से 3 गोलियां उसके शरीर में ही रह गई और उसने वही दम तोड़ दिया ।

नेशनल लेवल टेनिस प्लेयर
25 साल की राधिका यादव, जो की एक नेशनल लेवल टेनिस प्लेयर थी । गुरुवार की सुबह राधिका किचन में ब्रेकफास्ट बना रही थी और उनके पिता ने 5 गोली उन पर चलाई। जिन में से 3 गोली उनकी पीठ में ही रहे गई और उनकी मौत हो गई ।

गाँव वालो के ताने से हुआ पिता परेशान
अपनी ही बेटी की गोली मार कर हत्या कर राधिका के पिता, दीपक जिनकी उमर 49 बताई जा रही है । उन्होंने पुलिस बयान दिया की ‘गाओ वालो के ताने और बर्दाश्त नहीं कर सकते थे’। इसलिए उन्होंने गुस्से में आकर दी।

दीपक ने दिया पुलिस को बयान
दीपक ने पुलिस को बताया की, उसन राधिक की पीठ पर 5 baar गोली चलाई जिस में से 3 गोलियों ने राधिका की पीठ पर निशाना साधा। उसने ये काम तब किया जब राधिका सुबह 10:30 बजे ब्रेकफास्ट बना बना रही थी।

नही पसंद था बेटी का रील्स बनाना
पुलिस के मुताबिक, राधिका का इंस्टाग्राम पर रील्स बनाना, म्यूजिक वीडियो बनाना दीपक को पसंद नहीं था।

लोगों नें दिए ताने
दीपक कहना है की लोग उसको ताना मारते थे कहते थे ‘बेटी की कमाई पर जी रहा है’।

दिपक ने किया सरेंडर
गुरुवार की सुबह दीपक ने बयान दिया और अपने आपको पुलिस को सरेंडर किया ।

क्या वाइफ भी थी शामिल
दीपक की वाइफ और राधिका की माँ मंजू यादव भी घटना स्थल पर मौजूद थी।