चहरे के open pores दिख रहे हैं गंदे और भद्दे ? ट्राय करें ये face pack और पाएं चमकदार स्कीन
सभी लोग सभी लोग अपने चेहरे को काफी ज्यादा खूबसूरत दिखाना पसंद करते हैं। जब उनकी त्वचा काफी निखरती है तो उन्हें काफी अच्छा महसूस होता है लेकिन जब खुले पोर्स दिखाई देते हैं तो उनका चेहरा फीका लगता है खुले पोर्स सिर्फ चेहरे की चमक को फीका नहीं करते बल्कि इनमें धूल और गंदगी भरकर या पिंपल्स और ब्लैकहेड का भी कारण बनते हैं।

बेसन फेस पैक देता है साफ और टाइट स्किन
बेसन हमारे चेहरे की एक्स्ट्रा तेल को हटाता है लेकिन जब हम इसमें गुलाब जल मिलते हैं तो यह पोर्स को धीरे-धीरे सिकुड़ने देता है और चेहरा साफ दिखता है।

मुल्तानी मिट्टी देती है चेहरे को ठंडक
मुल्तानी मिट्टी हमारे स्किन को अंदरुनी रूप से साफ करती है और ओपन पोर्स को टाइट करती है हमें इसमें थोड़ा गुलाब जल मिलाकर चेहरे पर लगाना चाहिए।

एलोवेरा और नींबू का फेस मास्क
एलोवेरा और नींबू हमारे स्किन को टाइट स्किन देती है और यह हमारे स्किन को अंदरुनी रूप से हाइड्रेट भी करती है और नींबू ओपन पोरेस् को सिकोड़ता हैं।

अंडे का सफेद भाग
अगर हम अंडे के सफेद भाग को सीधा अपने चेहरे पर लगाते हैं तो यह हमारी स्किन को टाइट करता है और ओपन फोर्स को छोटा करने में मदद करता है।

खीरे से मिलती है ठंडक और टाइट
खीरे में एंटीऑक्सीडेंट्स मौजूद होते हैं जो हमारी स्किन को रिलैक्स करते हैं और ओपन पोर्स को बंद करने में मदद करते हैं।

शहद और दही का फेस पैक
शहद में एंटी बैक्टीरियल होते हैं और यह नेचुरल मॉइश्चराइजर होता है जो हमारी स्किन को अंदरुनी रूप से हाइड्रेट करता है और दही हमारी स्किन को सॉफ्ट बनता है।

टमाटर का टोनिंग मास्क
टमाटर एक नेचुरल टोनर होता है जो हमारे पोर्स को टाइट करता है टमाटर में ऐसे गुण होते हैं जो स्किन को टोन कर कर ओपन पोर्स को छोटा करते हैं। अपनी स्किन के टाइप का ध्यान में रखकर ही इस पेस पैक का प्रयोग करें।

Disclaimer
प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. inkhabar इसकी पुष्टि नहीं करता है.