Sawan 2025 Somvar Vrat: कब शुरु है सावन के सोमवार व्रत? जाने क्या है फायदे और किन बातों का रखना है ध्यान
Sawan 2025: जुलाई का महीना शुरु हो चुका है और अब हर किसी को सावन के आने का इंतेजार है। सावन कब से शुरू है? साल 2025 में सावन 11 जुलाई से शुरु होने जा रहा है और इसका समापन 9 अगस्त 2025 को होगा। भगवान शिव के भक्तो के लिए ये महीना बेहद खास माना जाता है। सावन के महीने में भक्तजन पूरे विधि विधान से भगवान शंकर जी की पूजा करते हैं और सावन के सोमवार को व्रत भी रखते है। इस बार 2025 में सावन के महीने में कुल 4 सोमवार व्रत पड़ रहे है, ऐसे में यहां हम आपको बताने जा रहे हैं कि सावन के सोमवार व्रत में किन-किन खास बातों का ध्यान रखना चाहिए।

सावन सोमवार व्रत लिस्ट (Sawan 2025 Monday Date List)
सावन में सोमवार का व्रत रखने का बेहद महत्व है माना जाता है कि सावन में सोमवार का व्रत रखने से भक्तों की इच्छा पूरी होती है घर में सुख संम्रिदी आती है और कुंवारी कन्याओं को मनचाहा वर मिलता है और लव लाइफ भी अच्छी होती है। सावन के महीने में इस बार कुल 4 सोमवार व्रत पड़ रहे है, जिनकी डेट यहां नीचे लिस्ट की गई है।
सावन पहला सोमवार 14 जुलाई 2025
सावन दूसरा सोमवार 21 जुलाई 2025
सावन तीसरा सोमवार 28 जुलाई 2025
सावन चौथा सोमवार 4 अगस्त 2025

सावन में सोमवार व्रत के क्या नियम हैं?
सावन का महीना भगवान शिव को बेहद पसंद होता है और सोमवार के दिन को शिव जी के दिन से जाना जाता है, यही कारण है की भक्तजन सावन में सोमवार का व्रत रखते है, ऐसे में सावन सोमवार व्रत के नियम कुछ इस प्रकार हैं:- सावम में सोमवार के दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान करना चाहिए और पुरे विधी विधान से भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा करनी चाहिए। व्रत के दौरान, सात्विक भोजन करें, ब्रह्मचर्य का पालन करें, और झूठ बोलने, किसी को गलत बोलने और किसी से झगड़ा करने से बचना चाहिए। साथ ही व्रत के दौरान दिन में सोना नहीं चाहिए

Sawan 2025 के सोमवार का व्रत कितने बजे खोलना चाहिए?
सावन के सोमवार का व्रत आमतौर पर सुबह शिव पूजा के साथ शुरू होता है और सूर्यास्त से पहले समाप्त हो जाता है। व्रत खोलने का समय, इस बात पर निर्भर करता है कि आप किस प्रकार व्रत रख रहे हैं। ज्यादातर लोग शाम को शिव पूजा के बाद फलाहार करके सोमवार का व्रत खोलते हैं, जबकि कुछ लोग अगले दिन सूर्योदय के बाद व्रत का पारण करते हैं।

सोमवार व्रत रखने की विधि क्या है?
सावन सोमवार व्रत रखने की विधि की बात करें तो, व्रत रखने के लिए सुबह जल्दी उठकर स्नान करके साफ कपड़े पहनने चाहिए। साथ ही सूर्य देव को अर्घ्य देना चाहिए और फिर भगवान शिव और माता पार्वती की पुरे विधी-विधान से पूजा करनी चाहिए।सावन सोमवार व्रत के दौरान शिव जी की पुजा करने से मन को शांती मिलती है, इच्छा पुरी होती है और घर में सुख- समृद्धी आती है।

भगवान शिव जी को क्या-क्या पसंद है?
भगवान शिव को भोलेनाथ के नाम से भी जाना जाता है, क्योंकि भक्तो का माना है कि भगवान शिव बहुत भोले होते है और भक्तों की इच्छाओं को जल्दी पुरा करते हैं, भागवान शिव को
भांग, धतूरा, बेलपत्र, दूध, जल, चंदन और शमी के फूल बहुत पसंद हैं, ऐसे में आप सावन सोमवार व्रत के दौरान शिवलिंग पर इस चिंजो को अर्पित कर सकते है।

Sawan 2025 में क्या नहीं करना चाहिए?
सावन का महीना शिव जी के लिए बेहद खास होती है, ऐसे में सावन के महीने में कुछ खास बातों का ध्यान जरूर रखना चाहिए जैसे सावन के महीने में मांसाहार और अधिक तामसिक भोजन से परहेज करें। बालों और नाखूनों को काटने से बचना चाहिए, क्रोध, झगड़ा और झुट बोलने से बचना चाहिए।

सावन सोमवार में हमें कौन सा रंग पहनना चाहिए?
सावन सोमवार में हरा रंग पहनना शुभ माना जाता है। आप सफेद, पीला, केसरिया और लाल रंग के कपड़े भी सावन के महीने मे पहन सकते हैं। इसके अलाना काला और नीला रंग भी भगवान शिव को बेहद पसंद होता है।