Monsoon में हर ऑफिस जानें वाले के पास होने चाहिए, ये 7 Office Essentials
मानसून का मौसम आते ही सबसे बड़ी समस्या ऑफिस वालों को होती है ऑफिस जाते समय कई सारी मुश्किलों सामना उन्हें करना पड़ता है। जैसे रोजाना की भागदौड़ में भी फिसलन भरी सड़को पर चलना, गीले कपड़े। बारिश का खराब मौसम में ऐसी कुछ चीज जरुरी होती है जो आपको ऑफिस के समय अपने बैग में रखना काफी जरूरी होता है ताकि आप इस मौसम का अच्छे से मजा उठा सके।

मजबूत और फोल्डेबल छाता
बारिश के मौसम में हमें फोल्डेबल छाता चाहिए होता है जो देखने में हल्का होता है और अच्छे से फोल्ड हो कर हमारे बैग में आसानी से फिट हो जाता हैं।

वाटरप्रूफ बैक कवर
बारिश के मौसम में आपको अपने बैग में वाटरप्रूफ बैक कवर रखना चाहिए ताकि आपके जरूरी डॉक्यूमेंट और लैपटॉप खराब ना हो।

एक्स्ट्रा कपड़े
अगर आप ऑफिस जाते समय बारिश में भीग जाते हैं तो उसके लिए आपको अपने बैग में एक्स्ट्रा शर्ट या फिर कपड़े रखने चाहिए जो कि आपके लिए काफी ज्यादा फायदेमंद होगा।

एंटी स्लिप रेन शूज
बारिश के मौसम में जूते भीग जाते हैं इसलिए आपको ऐसे जूते पहनने चाहिए जिसकी सोल रबड़ वाली हो और एंटी स्लिप शूज है।

मिनी परफ्यूम या डिओडरेंट
बारिश के मौसम में अक्सर पसीने और कपड़ों की नमी के कारण हमारे शरीर में बदबू आने लग जाती हैं इसलिए आपको अपने डिओडरेंट या फिर मिनी परफ्यूम रखना चाहिए।

वाटरप्रूफ पाउच
आपको अपने बैग में वाटरप्रूफ पाउच रखना चाहिए जिसके अंदर आप अपनी सारी जरूरत की सामान रख सके की मोबाइल चार्जर, पैसे, कार्ड, जिससे वह सुरक्षित रहे।

पोर्टेबल हैंड सेनीटाइजर और वेट वाइप्स
मानसून के समय अक्सर ऐसा होता है कि इन्फेक्शन का खतरा बढ जाता है इसलिए आपको अपने बैग में सैनिटाइजर और वेट वाइप्स रखना चाहिए।

Disclaimer
प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. inkhabar इसकी पुष्टि नहीं करता है.