Temple Visit Rituals: मंदिर में प्रवेश से पहले इन 7 बातों का रखें खास ख्याल - Photo Gallery
  • Home>
  • Gallery»
  • Temple Visit Rituals: मंदिर में प्रवेश से पहले इन 7 बातों का रखें खास ख्याल

Temple Visit Rituals: मंदिर में प्रवेश से पहले इन 7 बातों का रखें खास ख्याल

Temple Visit Rituals: हिंदू धर्म में मंदिर जाने और पूजा करें करने की एक प्राचीन परंपरा है माना जाता है कि ऐसा करने से जीवन में सुख, समृद्धि और शांति आती है लेकिन मंदिर जाने की कुछ नियम और कानून भी होते हैं मंदिर जाने से पहले किन बातों का ध्यान रखना चाहिए आईए जानते हैं…

Last Updated: July 4, 2025 12:21:25 IST
Temple Visit Rituals: मंदिर में प्रवेश से पहले इन 7 बातों का रखें खास ख्याल - Photo Gallery
1/7

स्नान

जब भी आप मंदिर जाएं तो इस बात का विशेष ध्यान रखें कि मंदिर हमेशा स्नान करके ही और खुद को साफ- सुथरा करके ही जाना चाहिए।

Temple Visit Rituals: मंदिर में प्रवेश से पहले इन 7 बातों का रखें खास ख्याल - Photo Gallery
2/7

कपड़े

मंदिर जाते समय हमें अपने कपड़ों का खासा ध्यान रखना चाहिए मंदिर में हमेशा साफ -सुथरे धुले हुए कपड़े पहन कर ही जाना चाहिए, जानवरों की चमड़ी से बने हुए कपड़े या किसी भी परिधान को पहन कर जाने से बचना चाहिए।

Temple Visit Rituals: मंदिर में प्रवेश से पहले इन 7 बातों का रखें खास ख्याल - Photo Gallery
3/7

कतार

मंदिर में दर्शन के लिए हमेशा भक्तों की बड़ी-बड़ी लाइनें लगी होती हैं ,तो हमें इस बात का विशेष ध्यान देना है कि हम भगवान के दर्शन के लिए कतारबध्द तरीके से होकर ही जाएं ऐसा माना जाता है कि लाइन तोड़कर दर्शन करने से भगवान प्रसन्न नहीं होते हैं।

Temple Visit Rituals: मंदिर में प्रवेश से पहले इन 7 बातों का रखें खास ख्याल - Photo Gallery
4/7

प्रसाद

हम भगवान को चढ़ावा के रूप में बहुत सारी चीजों चढ़ाते हैं, लेकिन हमें इस बात का भी ध्यान देना है कि भगवान को चढ़ाए गए फल- फूल या कोई भी सामान बासी ना हो ,प्रसाद के रूप में चढ़ाई गई चीजों हमेशा ताजी होनी चाहिए।

Temple Visit Rituals: मंदिर में प्रवेश से पहले इन 7 बातों का रखें खास ख्याल - Photo Gallery
5/7

हाथ -पैर धुलें

मंदिर में प्रवेश करते समय अपने हाथों व पैरों को अच्छी तरीके से धुल कर प्रवेश करना चाहिए, मंदिर हिंदू धर्म के सबसे पवित्र जगह में से एक है इसकी पवित्रता बनाए रखने के लिए जूते -चप्पल बाहर ही निकाल कर प्रवेश करें।

Temple Visit Rituals: मंदिर में प्रवेश से पहले इन 7 बातों का रखें खास ख्याल - Photo Gallery
6/7

भोग

भगवान को भोग अर्पण करने से पहले हमें इस बात का ध्यान देना चाहिए कि हम भगवान को कोई भी भोग अर्पण करते समय अपने दोनों हाथ जोड़कर विशेष आह्वान करें उसके बाद वह भोग अर्पण करें।

Temple Visit Rituals: मंदिर में प्रवेश से पहले इन 7 बातों का रखें खास ख्याल - Photo Gallery
7/7

पूजा का समय

मंदिरों में पूजा का भी समय निर्धारित होता है घर में सुख समृद्धि और शांति के लिए पूजा एक निश्चित समय पर ही करें।

Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. inkhabar इसकी पुष्टि नहीं करता है.