सेक्स और न्यूडिटी से भरी हैं ये Best Netflix Movies और Web Series, देख आपके भी अरमान जायेंगे जग, रातों में देखें फैमिली से छुपकर - Photo Gallery
  • Home>
  • Gallery»
  • सेक्स और न्यूडिटी से भरी हैं ये Best Netflix Movies और Web Series, देख आपके भी अरमान जायेंगे जग, रातों में देखें फैमिली से छुपकर

सेक्स और न्यूडिटी से भरी हैं ये Best Netflix Movies और Web Series, देख आपके भी अरमान जायेंगे जग, रातों में देखें फैमिली से छुपकर

Netflix Movies And Web Series Who Full Of Sex And Nudity: Ott प्लेटफॉर्म के सबसे फेमस ऐप नेटफ्लिक्स पर कई ऐसी मूवी और सीरीज है, जो सेक्स और न्यूडिटी से भरी पढ़ी है। इन फेमस सीरीज और फिल्मों में ऐसे इंटीमेट और बोल्ड सीन दिए गए हैं, जिन्हें, देख किसी के भी अरमान जा सकते हैं, ऐसे में अगर आप भी अपने पार्टनर के साथ नेटफ्लिक्स और चिल (Netflix And Chill) करना चाहते हैं, या फी अकेले कोई सेक्स भरे कंटेंट वाली वेब सीरीज या फिर मूवी देखना चाहते हैं, तो आप यहां बताई गई सबसे बेस्ट  नेटफ्लिक्स मूवी और वेब सीरीज देख सकते हैं। 

Last Updated: August 5, 2025 14:18:07 IST
सेक्स और न्यूडिटी से भरी हैं ये Best Netflix Movies और Web Series, देख आपके भी अरमान जायेंगे जग, रातों में देखें फैमिली से छुपकर - Photo Gallery
1/7

Netflix Movies And Web Series Who Full Of Sex And Nudity

Ott ऐप की वेब सीरीज और फिल्मों में एडल्ट कंटेंट भरा पढ़ा है, ऐसे में अगर आप भी एडल्ट कंटेंट वाली सीरीज और फिल्मों को देखना पसंद करते है, तो आप यहां लिस्ट गई सबसे बेस्ट नेटफ्लिक्स मूवी और वेब सीरीज को देख सकते हैं, जिनमें सेक्स और न्यूडिटी भर-भर कर दी गई है। नेटफ्लिक्स की इन फिल्मों और वेब सीरीज की एडल्ट कंटेंट को देख रातों में आपके अरमान जग सकते है। ऐसे में आप इन Netflix Series और मूवी को सिर्फ अपने लाइफ पर्टनर के साथ देंखे या फिर घर के कमरे में अकेले ही देखें।

सेक्स और न्यूडिटी से भरी हैं ये Best Netflix Movies और Web Series, देख आपके भी अरमान जायेंगे जग, रातों में देखें फैमिली से छुपकर - Photo Gallery
2/7

365 डेज (365 Days)

एडल्ट कंटेंट से भरी फिल्मों की इस लिस्ट में सबसे पहला नाम फिल्म 365 डेज (365 Days)। इस बेस्ट नेटफ्लिक्स मूवी में भर-भर कर इंटीमेट और सेक्स सीन्स दिए गए, जिसे देख आपके भी होश उड़ जायेंगे। फिल्म 365 डेज के लीड रोल में मिशेल मोरोन है, जो एक माफिया का रोल प्ले कर रहे हैं, इस रोल में लोगों के एक्टर का बोल्ड अंदाज काफी पसंद आया है। इस बेस्ट नेटफ्लिक्स मूवी का कंटेंट काफी बोल्ड है, तो आप इसे सर्फ बंद कमरे में या फिर अपने पार्टनर के साथ ही देखें।

सेक्स और न्यूडिटी से भरी हैं ये Best Netflix Movies और Web Series, देख आपके भी अरमान जायेंगे जग, रातों में देखें फैमिली से छुपकर - Photo Gallery
3/7

एलिसा और मार्सेला (Elisa & Marcela)

सेक्स और न्यूडिटी से भरी फिल्मों की लिस्ट में दूसरा नाम फिल्म एलिसा और मार्सेला (Elisa & Marcela) का आता हैं। यह बेस्ट नेटफ्लिक्स मूवी दो महिलाओं की रियल लाइफ की स्टोरी पर बेस है। फिल्म एलिसा और मार्सेला में दिखाया गया है कि कैसी दो महिलाए शादी कर लेती हैं और दोनों में से एक पुरुष बनकर रहता है। इस बेस्ट नेटफ्लिक्स मूवी को 2019 में रिलीज किया गया था।

सेक्स और न्यूडिटी से भरी हैं ये Best Netflix Movies और Web Series, देख आपके भी अरमान जायेंगे जग, रातों में देखें फैमिली से छुपकर - Photo Gallery
4/7

न्यूनेस (Newness)

साल 2017 में रिलीज हुई फिल्म न्यूनेस (Newness) कई लोगों को काफी ज्यादा पसंद आई हैं। इन फेमस नेटफ्लिक्स मूवी में दिए गए बोल्ड और इंटीमेट सीन ने लोगों को दंग कर दिया था। मूवी “न्यूनेस” एक मॉर्डर्न लव स्टोरी पर बेस है, जो आजकल के नए रिश्तों को दर्शाती है। अगर आप भी इस बेस्ट नेटफ्लिक्स मूवी को देखना चाहते हैं, तो घर में अकेले कमरे में ही देखें।

सेक्स और न्यूडिटी से भरी हैं ये Best Netflix Movies और Web Series, देख आपके भी अरमान जायेंगे जग, रातों में देखें फैमिली से छुपकर - Photo Gallery
5/7

फिफ्टी शेड्स ऑफ ग्रे (Fifty Shades of Grey)

नेटफ्लिक्स की सबसे फेमस फिल्म “फिफ्टी शेड्स ऑफ ग्रे” (Fifty Shades of Grey) लोगों को काफी ज्यादा पसंद आई हैं। सेक्स और न्यूडिटी से भरी इस बेस्ट नेटफ्लिक्स मूवी ने 2015 में रिलीज होने के बाद काफी सुर्खियां बटोरी थी औरउस समय हर किसी की जुबान पर सिर्फ फिल्म “फिफ्टी शेड्स ऑफ ग्रे” का ही नाम था।

Indecent Proposal Intimate Scene - Photo Gallery
6/7

इंडिसेंट प्रपोजल (Indecent Proposal)

सेक्स और एडल्ट कंटेंट से भरी फिल्म “इंडिसेंट प्रपोजल” (Indecent Proposal) को 1993 में रिलीज किया गया था। इस इस बेस्ट नेटफ्लिक्स मूवी में दिए गए बोल्ड और इंटीमेट सीन ने हर किसी को चौका दिया। इस पॉपुलर नेटफ्लिक्स फिल्म की कहानी एक रईस शख्स के उपर है, जो महिला को अपने साथ रात बिताने के लिए मिलियन डॉलर तक देता है।

After Intimate Scene - Photo Gallery
7/7

आफ्टर (After)

साल 2019 में रिलीज हुई फिल्म आफ्टर (After) है, नई जनरेशन वाले लोगों को बेहद पसंद आई है। इस पॉपुलर नेटफ्लिक्स मूवी की कहानी एक ऐसी नोवल पर बेस है फिल्म आफ्टर में एक महिला और एक ऐसा शख्स होता है, जिसका एक डार्क सीक्रेट होता। इस बेस्ट नेटफ्लिक्स मूवी सेक्स और न्यूडिटी को भर-भर के दिखाया गया हैं, इसके अलावा फिल्म की रोमांटिक स्टोरी भी लोगों का काफी पसंद आई है।