अगर आप भी इस अगस्त घूमने का प्लान बना रहे हैं,तो ये कुछ खास जगहें सिर्फ आपके लिए हैं।
अगर आपको भी घूमने का शौक है और अगर अगस्त महीने में आप भी घूमने जा रहे हैं, तो यह एकदम परफेक्ट महीना है आप भारत और देश से बाहर जाकर घूमने का तो चलिए जानते हैं, ऐसे कौन-कौन सी जगह है जब जहां पर आप अगस्त में जा सकते हैं।

कुर्ग
कुर्ग कर्नाटक की एक फेमस जगह जहां पर कॉफी प्लांटेशन की जाती है, यहा पर लोगो को मोनसुन के समय जाना चाहिए वहा पर झड़ने का शानदार नजारा देखना को मिलेगा जो आपको बेहद पसंद आएगा।

लद्दाख
अगस्त के मौसम में जम्मू और कश्मीर में सारे रास्ते खुले रहते हैं ,और मौसम साफ रहता है उसे टाइम पर लद्दाख में जाना और बाइक राइडिंग करना बेस्ट रहता है।

महाबलेश्वर
महाराष्ट्र का महाबलेश्वर मानसून में वहां के झरनो के लिए काफी ज्यादा फेमस है और साथ ही वहां पर एक स्ट्रौबरी गार्डन है, जहां पर आप घूमने जा सकते हैं।

फिजी
फिजी एक ट्रॉपिकल आईलैंड है, जहां पर कई अलग-अलग तरीकों की चीज देखने को मिलेंगे आपको वहां पर हॉलीडे काफी शानदार बनता है और साथ ही साथ शांत माहौल भी होता है।

संटोरिनी
अगर आप देश से बाहर जाने कभी सोच रहे हैं तो इस सेंचुरी नहीं जगह आपके लिए बेस्ट होगी यह जगह ग्रीस में है और यहां पर काफी शानदार व्यू दिखता है।

माउंट आबू
राजस्थान में काफी फेमस हिल स्टेशन है ,जिसका नाम है माउंट आबू यह अगस्त के टाइम में ठंडा रहता है और हर जगह यहां पर हरियाली रहती है।

वालपराई
तमिलनाडु की यह जगह जिसका नाम बालपाई है, यह जगह अगस्त में जाने के लिए बिल्कुल सही है ,यहां पर हर हर बाग है और काफी शांति भी है।

disclaimer
Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. inkhabar इसकी पुष्टि नहीं करता है.