टाई-डाई के इस तरीके से दें अपनी पुरानी टी-शर्ट को नया लुक - Photo Gallery
  • Home>
  • Gallery»
  • टाई-डाई के इस तरीके से दें अपनी पुरानी टी-शर्ट को नया लुक

टाई-डाई के इस तरीके से दें अपनी पुरानी टी-शर्ट को नया लुक

अगर आप भी अपनी पुरानी व्हाइट शर्ट या किसी भी हल्के रंग की शर्ट को काफी अच्छे से स्टाइल करना चाहते हैं और उसे एक नया लुक देना चाहते हैं तो आप टाई डाई का प्रयोग कर सकते हैं। यह एक ऐसा तरीका है जिसमें हम रगों की मदद लेकर शर्ट को एक नया लुक दे सकते हैं यह काफी सस्ता भी होता है और आपके पुराने शर्ट को एक नया लुक भी देता है।

Last Updated: July 21, 2025 15:27:23 IST
टाई-डाई के इस तरीके से दें अपनी पुरानी टी-शर्ट को नया लुक - Photo Gallery
1/8

सही टी-शर्ट का करें इस्तेमाल

अगर आप भी अपनी पुरानी व्हाइट शर्ट या किसी भी हल्के रंग की शर्ट को काफी अच्छे से स्टाइल करना चाहते हैं और उसे एक नया लुक देना चाहते हैं तो आप टाई डाई का प्रयोग कर सकते हैं।

टाई-डाई के इस तरीके से दें अपनी पुरानी टी-शर्ट को नया लुक - Photo Gallery
2/8

टी-शर्ट को करे गीला

हमें टी-शर्ट को हल्का गीला करने की जरूरत होती है ताकि इस पर रंग काफी अच्छे से चढ़ जाए।आप इसे पानी में भिगोकर हल्का निचोड़ सकते हैं यह कपड़ा भीगा हुआ होना चाहिए लेकिन उससे पानी नहीं टपकना चाहिए।

टाई-डाई के इस तरीके से दें अपनी पुरानी टी-शर्ट को नया लुक - Photo Gallery
3/8

डिजाइन बनाने के लिए कपड़े को मोड़े

आप टी-शर्ट को अपनी पसंद के अनुसार किसी भी तरीके से मोड सकते हैं जिससे कि आपकी शर्ट को एक नया लुक मिल जाएगा आप इस पर अपने फेवरेट पेटर्न्स का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

टाई-डाई के इस तरीके से दें अपनी पुरानी टी-शर्ट को नया लुक - Photo Gallery
4/8

कपड़े को रबर बैंड से बांध ले

टी-शर्ट को गीला करने के बाद आप उसको रबर बैंड से काफी टाइट से बांध दें जिससे बंधे हिस्सों पर रंग कम लगेगा और पैटर्न बन जाऐगें।

टाई-डाई के इस तरीके से दें अपनी पुरानी टी-शर्ट को नया लुक - Photo Gallery
5/8

टाई डाई कलर करे तैयार

आपको शर्ट पर टाई-डाई करने के लिए फैब्रिक रंग की जरूरत होगी इन रगों को आप पानी में मिलाकर और बोतलों में भर कर रख सकते हैं ताकि आप इसका इस्तेमाल काफी आसानी से कर सके। इसका प्रयोग करने से पहले आप हैंड ग्लव्स पहनना ना भूले।

टाई-डाई के इस तरीके से दें अपनी पुरानी टी-शर्ट को नया लुक - Photo Gallery
6/8

धुप में सूखने छोड़ दे

अपनी टी-शर्ट को रंगने के बाद उसे किसी प्लास्टिक की पानी में लपेटकर 6 से 8 घंटे तक रख सकते हैं जिससे कि रंग काफी अच्छे से उस कपड़े पर चढ़ जाएगा

टाई-डाई के इस तरीके से दें अपनी पुरानी टी-शर्ट को नया लुक - Photo Gallery
7/8

ठंडे पानी से धोकर करें इस्तेमाल

जब वह रंग उस कपड़े पर चढ़ जाएगा तो आप उसे शर्ट को खोलकर ठंडे पानी से धो दें ताकि उसका जो भी एक्स्ट्रा रंग है वह निकल जाए उसके बाद आप उसे शर्ट को धूप में सुखाकर उस पर प्रेस कर कर अच्छे से इस्तेमाल कर सकते हैं यह आपको बेहद स्टाइलिश लुक देगा।

टाई-डाई के इस तरीके से दें अपनी पुरानी टी-शर्ट को नया लुक - Photo Gallery
8/8

Disclaimer

Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. inkhabar इसकी पुष्टि नहीं करता है.