ये एक ऐसा त्योहार जिसे भारत के लोग बड़े की प्रेम भाव के साथ मनाते है। इस त्योहार में बहनों को आपके भाइयो को रखी बाँधना काफ़ी प्रिये है । रखी बाँधने के साथ साथ ये उन त्योहारों में से एक है जहाँ महिलाओं को सजने का बेहद शौक होता है। इस त्योहार पर महिलाओं Stylish outfits पहना पसंद करती है। लेकिन एक चीज़ है जो कभी out of trend न्ही होती। ये कुछ यूनिक ब्लाउज डिजाइंस, जो सिंपल साड़ी को देंगी स्टैंड आउट लुक ।
Tag: