बर्थ कंट्रोल पिल्स अक्सर गर्भधारण को रोकने में काम आती है यह फिर गर्भधारण को रोकने के लिए हार्मोन का इस्तेमाल करती हैं लेकिन इसका हमारी बॉडी पर नुकसान भी होता है। हर महिला की बॉडी अलग बनावट की होती है जिसके कारण उसकी बॉडी कंट्रोल पिल्स का असर अलग-अलग तरीके से असर करती हैं। बर्थ कंट्रोल पिल्स से जुड़ी सभी बातों को समझदारी से समझना चाहिए।
Tag:
Disadvantages Of Contraceptive Pills
Disadvantages Of Contraceptive Pills:कांट्रेसेप्टिव पिल्स के नुकसान,जिससे आपकी बॉडी पर हो सकते है ये सारे इफेक्ट
by Komal Kumari
written by Komal Kumari
कांट्रेसेप्टिव पिल्स वही कहते हैं जिन्हें गर्भावस्था रोकना होता है और यह पिल्स लोगों की बॉडी पर काफी बड़ा साइड इफेक्ट डालते हैं जिसमें उनका गर्भाशय की परत काफी ज्यादा पतली हो जाती है और उसके बाद कंसीव करने में प्रॉब्लम आती है, यह साइड इफेक्ट ज्यादा तार लोगों को नहीं होता है लेकिन लेकिन जब होता है तो तो लोगों को अधिक गंभीर तरीकों से इलाज करवा लेना चाहिए।