भारत कोकिला के नाम से प्रसिद्ध लता मंगेशकर ने अपने करियर में अनगिनत यादगार गीत दिए हैं। उनके कुछ सबसे प्रसिद्ध और प्रिय गीतों में “लग जा गले,” “ऐ दिल-ए-नादान,” “तुझे देखा तो,” “अजीब दास्तां है ये,” “रैना बीती जाए,” “मेरे ख्वाबों में,” और “कोरा कागज था ये मन मेरा” शामिल हैं।
Tag: