अपने सफेद बालों को रोकने के लिए आप कुछ नेचुरल हेयर मास्क बना सकते है। जो अवला, कॉफ़ी और प्याज़ से बनाये जाते है। ये चीज़े बालों के रंग को बनाये रखने में मदद करता है। नीचे कुछ हेयर मास्क दिए गए है जो आप घर पर बना सकते है।
Tag:
hair care tips
कहीं आप भी तो नहीं कर रहे बालों से रिलेटेड ये गलतियाँ? दे सकती है आपको काफी हद तक नुकसान
written by Anuradha Kashyap
हर एक व्यक्ति को लंबे घने और खूबसूरत बाल पसंद होते हैं लेकिन कभी-कभी हम रोज यह गलतियां कर देते हैं जिससे कि कारण हमारे बालों को नुकसान पहुंच सकता है। हमें कभी भी जरूरत से ज्यादा अपने बालों में शैंपू कंघी या फिर कुछ ऐसी आदत है जो नहीं दोहरानी चाहिए जिसके कारण बाल टूटते हैं खराब होते हैं अगर आप भी अपने बालों को सुंदर दिखना चाहते हैं तो इन कुछ गलतियों को बोलकर भी ना करें।