Janhvi Kapoor’s Param Sundari Promotional Look: जान्हवी कपूर हमेशा अपने ग्लैमरस और एलिगेंट अंदाज से सबको मंत्रमुग्ध कर देती हैं। अपनी आने वाली फिल्म “Param Sundari” के लिए उन्होंने फ्लोरल ड्रेस में फोटोशूट करवाया है। रंग-बिरंगे फूलों वाली यह फ्लोई ड्रेस उन पर बेहद खिली हुई लग रही है। सटल मेकअप, हल्की मुस्कान, खुले वेवी बाल और नाजुक ज्वेलरी उनके लुक को नैचुरल और रिफ्रेशिंग बना रहे हैं। जान्हवी का यह अंदाज़ बिल्कुल dreamy और graceful है, जो फैन्स के दिलों को छू जाएगा।
Tag:
janhvi kapoor age
साड़ी हो या बैकलैस ब्लाउज, Janhvi kapoor ने हर अंदाज में जीता अपने फैंन्स का दिल
by Ananya verma
written by Ananya verma
Janhvi Kapoor Param Sundari Promotional Looks: जान्हवी कपूर बॉलीवुड की खूबसूरत और टैलेंटेड एक्ट्रेस हैं। उन्होंने धड़क से करियर शुरू किया और गुंजन सक्सेना, मिली जैसी फिल्मों से अपनी एक्टिंग का हुनर दिखाया। हाल ही में उनके लुक्स, पिंक-व्हाइट साड़ी में बैकलेस ब्लाउज़, भारी ब्लाउज़ और बिंदी वाला ट्रेडिशनल अंदाज़, और फ्लोरल साड़ी के साथ ऑक्सीडाइज्ड ज्वेलरी, ने सबका ध्यान खींचा। अब वह सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ रोमांटिक कॉमेडी फिल्म “Param Sundari” में नजर आएंगी, जो 29 अगस्त 2025 को रिलीज़ होगी और उनके करियर में नया मोड़ लाएगी
Janhvi kapoor: साड़ी से लेके लहंगे तक, हर ऑउटफिट में जान्हवी कपूर का दिखा रॉयल और स्टाइलिश अंदाज
by Ananya verma
written by Ananya verma
Janhvi Kapoor Traditional Outfits: जाह्नवी कपूर एक ऐसी बॉलीवुड एक्ट्रेस है, जो अपने बेहतरीन फैशन सेंस और ग्लैमरस लुक्स के लिए जानी जाती है। चाहे वो बनारसी लहंगा हो या मॉडर्न साड़ी। हर ऑउटफिट में वो अपनी ख़ूबसूरती और स्टाइल से चार चांद लगा देती है। ऐसी ही कुछ आउटफिट्स यहाँ हमने दिए है ताकि आप भी उनसे इंस्पिरेशन ले सके।