Monsoon Tips: एक तरफ मानसून काफी अच्छा मौसम और सुकून भरा मौसम लेकर आता है वहीं दूसरी तरफ वह सीलन बैक्टीरिया का कारण भी बन सकता है अक्सर बारिशों के दिनों में नमी हो जाने के कारण काफी सारी बीमारियां फैलती है और यह खासकर बच्चों और बुजुर्गों पर असर करती है इसलिए हम अपने घर को साफ और बैक्टीरिया फ्री रखना चाहिए और इन सब का ध्यान हम छोटी-छोटी बातों को ध्यान में रखकर कर सकते हैं।
Tag: