Kajol की फ़िल्म Maa 27 जून 2025 को सभी सिनेमा घरों में बड़े पर्दे पर लग चुकी है। इस फ़िल्म के निर्देशक विशाल फुरिया है। विशाल फुरिया chhorii2, chhorii जैसे फ़िल्म के निर्देशक रहे चुके है। इस फ़िल्म के उत्पादन Devgn Films और Jio Studios है। फिल्म में kajol के अलावा नज़र आए और भी मुख्य अभीनेता ।आइए जानते कुछ और राज़। फिल्म “Maa” एक मां के संघर्ष की कहानी है, जो अपने बच्चे के लिए दुनिया से लड़ जाती है। अब आगे ये देखना होगा कि क्या kajol कि ये फिल्म बनेगी बॉक्स ऑफिस पर हिट या फिर होगी उनके करीयर कि एक और मिस ?
Tag: