मेहंदी लगाना सभी को बेहद ही पसंद होता है फिर वह चाहे किसी भी मौके पर हो शादी त्यौहार है कोई भी खास मौका हो लोग मेहंदी लगाने से पीछे नहीं हटते हैं। लेकिन कई बार मेहनत से लगी हुई मेहंदी में भी उसका रंग डार्क नहीं होता है जिसके कारण लोग उदास हो जाते हैं। आप यह कुछ घरेलू नुस्खे अपना कर अपनी मेहंदी का रंग गाढ़ा कर सकते हैं।
Tag:
natural remedies
हम फिटकरी का उपयोग हमारे जीवन में काफी तरीकों से हो करते है। फिटकरी काफी ज्यादा सस्ती और सभी घरों में मिलने वाली चीज है यह हमारी सुंदरता को तो बढ़ती ही है साथ के साथ हमारी हेल्थ और घरेलू साफ सफाई में भी काम आती है। फिटकरी में काफी सारे औषधीय गुण होते हैं जो हमें काफी तरीकों से फायदा पहुंचाते हैं