रक्षाबंधन, एक ऐसा त्योहार जिसे भारत के लोग बड़े की प्रेम भाव के साथ मनाते है। ये त्योहार सदियों से चलता आ रहा है। इस त्योहार में बहन अपने भाई को रक्षा सूत्र के तौर पर राखी बाँधती है और भाई उसकी रक्षा करने का फ़र्ज़ आजीवन निभाता है । रक्षाबंधन का त्योहार सिर्फ़ एक रस्म न्ही बल्कि भाई बहन के अटूट रिश्ता का प्रतीक है। इस त्योहार पर आप ये कुछ उपहार अपने चाहने वालो को दे सकते है ।
Tag: