नितेश तिवारी कि अगली फिल्म Ramayana का एक तीन मिनट का वीडियों सामने आया जिसने पूरे ईनटरनेट पर खलबली मचा दी है। इस में नज़र आए रणबीर कपूर भगवान श्री राम और अभीनेता यश रावण के अवतार में । ये फिल्म नितेश तिवारी के करियर कि अब तक कि बिग बजट फिल्म होगी। इस फिल्म में रणबीर कपूर और अभीनेता यश के अलावा साई पल्लवी माँ सीता, सनी द्योल- भगवान हनुमान , रवि दुबे-लक्ष्मण और खुद अरुण गोविल- महाराज दशरथ के रूप में शामिल है। फिल्म नवंमबर 2026 तक रिलिज़ हो जाने का दावा कर रही है। रामायण फ़िल्म का बजट 1600 करोड़ बताया जा रहा है।
Tag: