सावन के महीने में भगवान शिव पृथ्वी पर अवतरित होकर अपने ससुराल और वहाँ उनका स्वागत जल अभिषेक से किया ज्ञ था । माना जाता है की प्रत्येक वर्ष सावन के महीने में भगवान शिवा अपने ससुराल यानी पृथ्वी पर आते है। सावन के महीने में भगवान विष्णु योग निंद्रा में चले जाते है । इसलिए ये समय भक्तों और साधु संत सभी के लिए अमूल्य होता है । रंगों का हमारे जीवन में काफ़ी महत्वत है और इस महीने भी कुछ रंग ऐसे है जो हमे धारण नहीं करने चाइए आइए जानते है कौनसे है वो रंग ।
Tag:
Sawan ke Somwar
जैसा की हम सबको पता है, sawan 11 जुलाई से शुरू हो चुके है। और सब ही भक्त भगवान शिव की भक्ति में लीन होकर उनके पूजा, अर्चना और आराधना कर रहे है। सावन के पवित्र महीने के दौरान, भगवान शिव के सम्मान में कई लोकप्रिय शिव भजन गाए या बजाए जाते हैं। हम आपके लिए लेके आए है भगवान शिव के कुछ ऐसे भजन जिन्हें सुनके आपका दिल ख़ुशी से झूम उठेगा और भगवान शिव की माया में आप खो जाएँगे।