बढ़ती उम्र के साथ साथ आपकी त्वचा पर भी उसका असर पड़ता है। लेकिन अगर आप चाहे तो कुछ आसान और प्राकर्तिक तरीकों से इसके असर को धीमा कर सकते है । हम सबकी की रसोईयो में कुछ ऐसे चीज़े होती है जो आपकी त्वचा को जवान रखने में मदद करती है और बालों को भी मज़बूत बनाती है। आइये देखते है कौनसी है वो चीज़े जो आपको रोज़ाना अपनी डाइट में शामिल करनी चाहिए।
Tag:
self care
बालों की बढ़ती उम्र पर लगाना है फुल स्टॉप ? 6 ऐसे तरीके जिनसे आपके बाल होंगे फिरसे जवान वो भी बिना किसी केमिकल के ।
by Ananya verma
written by Ananya verma
घर पर बालों को काला करने के लिए आप मेंहदी और इंडिगो पाउडर, काली चाय, कॉफी या यहां तक कि प्याज और अखरोट के छिलकों जैसी सामग्री का उपयोग कर सकते हैं । ये तरीके बालों को धीरे-धीरे काला करने और चमक लाने में मदद कर सकते हैं, लेकिन ये रासायनिक रंगों की तरह प्रभावी या लंबे समय तक चलने वाले नहीं हो सकते हैं।
हम फिटकरी का उपयोग हमारे जीवन में काफी तरीकों से हो करते है। फिटकरी काफी ज्यादा सस्ती और सभी घरों में मिलने वाली चीज है यह हमारी सुंदरता को तो बढ़ती ही है साथ के साथ हमारी हेल्थ और घरेलू साफ सफाई में भी काम आती है। फिटकरी में काफी सारे औषधीय गुण होते हैं जो हमें काफी तरीकों से फायदा पहुंचाते हैं