रक्षाबंधन, एक ऐसा त्योहार जिसे भारत के लोग बड़े की प्रेम भाव के साथ मनाते है। ये त्योहार सदियों से चलता आ रहा है। इस त्योहार में बहन अपने भाई को रक्षा सूत्र के तौर पर राखी बाँधती है और भाई उसकी रक्षा करने का फ़र्ज़ आजीवन निभाता है । इस बीच वो सजने सरवने का अवसर भी ढूँढती है। जिस में की मेहंदी डिज़ाइन्स भी शामिल होती है। हम आपके लिए लेके आए है कुछ सिंपल और यूनिक मेहंदी डिजाइन्स, जो मिंटो में लग जाएँगे और आपको देंगे एक सुंदर लुक ।
Tag: