Squid Game Season 3 Behind The Scenes: नेटफ्लिक्स की फेमस सीरीज स्क्वीड गेम फाइनल सीज़न का पहला सीजन लोगों को बेहद पसंद आया था और अब इस पॉपुलर नेटफ्लिक्स का आखिरी सीजन भी लोगों का दिल जीत गया है। ऐसे में नेटफ्लिक्स ने स्क्वीड गेम के फाइनल सीजन के पीछे के कुछ खास पल भी अपने यूजर्स के साथ शेयर किये है, जैसे कि गी-हुन (मुख्य पात्र) को खेल को रोकने के लिए वापस द्वीप पर जाते हुए दिखाया गया है। इसके अलावा कुछ तस्वीरें में गेम के खूनी दृश्यों और इमोशनल कहानी को कैसे फिल्माया गया ये भी दिखाया है।
Tag: