ये फ़िल्म 31 मई 2013 में रिलीज़ हुई थी। आज इस फ़िल्म को 12 साल पूरे हो गए है, और इतने सालों बाद भी लोगो के दिल और दिमाग़ पर ये एफ फ़िल्म राज केआर रही है । ये मूवी लोगो को इतनी पसंद आई की ये फ़िल्म re-release हो चुकी है। अब एक बात फ़र्स ये फ़िल्म 46 शहरों में जनवरी 2025 में रिलीज़ हुई थी । फ़िल्म ने 2013 में 188 करोड़ का कलेक्शन किया था, और ये फ़िल्म सिनेमा घरों में ब्लॉकबस्टर हुई थी। आज जब ये फ़िल्म re-release हुई तो 25 करोड़ के कलेक्शन किया । फ़िल्म के एक्टर्स से लेकर उनके dialogues तक लोगो को इस फ़िल्म की हर एक चीज़ बारीकी से याद है तो आज हम कुछ फेमस और दिल को छू जाने वाले डायलॉग्स के बारे में बताने जा रहे है ।
Tag: